संस्था के नेतृत्व में स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरुकता से बढेगा दिल्ली में मतदान :— एसडीएम पुनीत कुमार पटेल

reported by ;- रेनुका राजपूत 


उ.पूर्वी दिल्ली



सर्वजनहित समाज कल्याण समिति (पंजी) दिल्ली के द्वारा ओम भारती पब्लिक स्कूल, जोहरीपुर विस्तार दिल्ली- 94 के सहयोग से स्कूल के छात्र एंव छात्राओं द्वारा विशाल मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन बृहस्पतिवार को प्रातः  किया गया। इसमें एसडीएम करावल नगर पुनीत कुमार पटेल, स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारम्भ स्कूल प्रांगण से किया। इस रैली में स्कूल के छात्र/छात्राओं ने स्लोगन लिखी तख्ती , पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से इस जागरुकता अभियान की शुरुआत की। 


मेरा वोट मेरी शान के नारे लगाकर जौहरीपुर विस्तार कलोनी की गली-गली से गुजरते हुए स्कूल के बच्चो ने लोगों को जागरूक किया। रैली शुभारम्भ से पूर्व उत्तर पूर्वी जिला करावल नगर एसडीएम बच्चों को स्कूल प्रांगण में अपने शब्दों के माध्यम से  वोट के सही महत्व को समझाया। इस मौके पर एसडीएम पुनीत पटेल ने कहा कि सर्वजनहित समाज कल्याण समिति व ओम भारती पब्लिक स्कूल ने इस मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से समाज को अधिक से अधिक मतदान करने और सभी को  मतदान करने का संदेश दिया हैं इससे दिल्ली में मतदान प्रतिशत में बढोत्तरी होगी



 संस्था और स्कूल के बच्चों द्वारा समाज को अधिक मतदान करने के लिए दिया संदेश मतदाताओं में जोश भरने का काम करेगा। यह संस्था द्वारा काफी सराहनीय कदम है। गोकल्पुरी थाना अध्यक्ष प्रमोद जोशी ने जनता से अपील की वे सभी मतदान अवश्य  करे जिससे अच्छी और भावी सरकार को हम चुन सके यही नहीं उन्होंने बताया संस्था ने जो स्कूली बच्चों के साथ समाज को जागरुक करने का जो संदेश दिया वह बहुत ही सराहनीय हैं। क्योकि बच्चों से समाज के साथ-साथ परिवार भी जागरुक होगा और बच्चों की बात से जनता में ज्यादा असर होता हैं।


 


यह रैली उ.पूर्वी दिल्ली के मतदान प्रतिशत में बढोत्तरी करेगा।वही स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार शर्मा ने बताया की संस्था और स्कूल के बच्चों द्वारा समाज को अधिक मतदान के लिए प्ररित करने से लोगों को जागरूकता आएगी और मतदान करने के लिए अधिक संख्या में मतदाता घर से बाहर निकलेंगे। जिससे दिल्ली के मतदान प्रतिशत में बढोत्तरी होगी।संस्था उपाध्यक्ष दिनेश सोलंकी ने कहा कि दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए रैली निकाल कर समाज को जागरुक कर रही है। इसके साथ उन्होनें इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद एसडीएम पुनीत पटेल,साथ थानाध्यक्ष गोकल्पुरी का आभार व्यक्त किया



जिन्होने इस रैली में अपना कीमती समय दिया और बच्चों को पुलिस ने इस रैली को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की। रैली को सफल बनाने वाले स्कूल छात्र/छात्रों सहित समस्त स्कूल स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने से स्कूल स्टाफ व बच्चो के साथ विश्व भारती स्कूल चेयरमेन विपिन शर्मा , अरविन्द पब्लिक स्कूल मेंनेजर अरविन्द शर्मा , भारती जी , प्रिया शर्मा , प्रिंस सोलंकी संदीप कुमार , की अहम भूमिका रही .. बच्चो ने जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों से आग्रह भी किया कि मतदाता  अपने मत का सही उपयोग करें।