संस्था के प्रयास से मतदान प्रतिशत में होगी बढोत्तरी—एडीएम मनोज द्विवेदी

REPORTED BY:- प्रिंस सोलंकी 


उ.पूर्वी दिल्ली


सर्वजनहित समाज कल्याण समिति (पंजी) दिल्ली के द्वारा सैंट मार्क्स सीनियर सैकन्ड्री पब्लिक स्कूल, लाल मंदिर रोड, हर्ष विहार दिल्ली–93 के सहयोग से स्कूल के छात्र एंव छात्राओं द्वारा विशाल मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन बृहस्पतिवार को प्रातः किया गया। इसमें एडीएम मनोज कुमार द्विवेदी, नंदनगरी डिवीजन एसीपी आनंद मिश्रा, स्कूल चेयरमैन एडवोकेट अभिषेक राणा विनोद राणा स्कूल प्रधानाचार्या सुमन राणा द्वारा रैली का शुभारम्भ स्कूल प्रांगण से किया गया।



इस रैली में स्कूल के छात्र/छात्राओं ने हाथों में नारे लिखी तख्ती, पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से इस जागरुकता अभियान की शुरुआत की। मेरा वोट मेरी शान के नारे लगाकर हर्ष विहार कलोनी की गली-गली से गुजरते हुए स्कूल के बच्चो ने लोगों को जागरूक किया।  रैली से पूर्व उत्तर पूर्वी जिला अधिकारी मनोज कुमार द्विवेदी एवं नंद नगरी डिवीजन एसीपी आनंद कुमार मिश्रा बच्चों को स्कूल प्रांगण में मंच के माध्यम से वोट के सही महत्व को समझाया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि सर्वजनहित समाज कल्याण समिति व सेंट मार्क्स सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल ने जो मतदाता जागरूकता रैली निकाली है। वह काफी सराहनीय कदम है। इससे लोगों को जागरूकता आएगी और मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में मतदाता घर से बाहर निकलेंगे। इससे दिल्ली में मतदान प्रतिशत में भी बढोत्तरी होगी।  एसीपी आनंद मिश्रा ने कहा कि संस्था ने जो स्कूली बच्चों के साथ समाज को जागरुक करने का जो संदेश दिया वह बहुत ही सराहनीय हैं। क्यो कि बच्चों से समाज के साथ-साथ परिवार भी जागरुक होगा और बच्चों की बातल से जनता में ज्यादा असर होता हैं।



यह रैली उ.पूर्वी दिल्ली के मतदान प्रतिशत में बढोत्तरी करेगा। संस्था उपाध्यक्ष दिनेश सोलंकी ने कहा कि दिल्ली का मतदान इस वार सबसे अंत में होगा और उस समय भारी गर्मी का सामना मतदाताओं को करना पडेगा। संस्था दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए रैली निकाल कर समाज को जागरुक कर रही है। इसके साथ उन्होनें इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथिके रुप में मौजूद एडीएम मनोज द्विवेदी, एसीपी आनंद मिश्रा के साथ थानाध्यक्ष हर्ष विहार का आभार व्यक्त किया। जिन्होने इस रैली में अपना कीमती समय दिया और बच्चों को पुलिस ने इस रैली को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की। को सफल बनाने वाले स्कूल छात्र/छात्रों सहित समस्त स्कूल स्टाफ का आभार व्यक्त किया और स्कूल प्रबंधक विनोद राणा प्रधानाचार्या सुमन राणा का भी इस बेहतर रैली के लिए आभार व्यक्त किया। स्कूल चेयरमैन विनोद कुमार राणा एवं प्रधानाचार्य सुमन राणा ने रैली से पूर्व मंच पर शॉल व प्रतीक चिन्ह से अतिथियों का स्वागत किया। विनोद राणा ने बताया कि रैली में स्कूल के बच्चों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया है। इस रैली में स्कूल के लगभग 1000 से अधिक छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। बच्चो ने रैली के माध्यम से लोगों से आग्रह भी किया कि मतदाता  अपने मत का सही उपयोग करें।