सरकारी फाइलों में हो रहा क्षेत्र का विकास ; सर्वेश गुप्ता

reported by ;- रेनुका राजपूत 


चुनावो के दौरान नेता विकास कार्य को लेकर बड़े बड़े वादे करते है और चुनाव के बाद बीते सपने की तरह उन्ही वादों को भूल जाते है. कोंडली विधानसभा क्षेत्र के न्यू कोंडली इलाके के विधायक आम आदमी पार्टी से है और पार्षद भाजपा से है. दोनों ही अलग अलग पार्टी के जन प्रतिनिधियों में तनातनी लगी रहती है एक दुसरे मै ताल मेल नही  होने के कारण इलाके में विकास कार्य नही हो पा रहा है 



सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया की न्यू कोंडली इलाके में चीनी मार्केट के नाम से एक पुरानी मार्केट बनी हुयी है यह के दुकानदारो ने रिहायशी इलाके में अपनी दुकानों के गोदाम बना रखे है क्षेत्र में काफी भारी भरकम ट्रक आते है ,इससे आये दिन जाम  की स्थिति लगी रहती है इस संबंध  मे नगर निगम को कई बार लिखित  मे शिकायत की गयी ,लेकिन शिकायत के बाद भी समस्या समाधान नही होता. इलाके में एक निगम की पार्किंग बनी  हुयी है


 



 


निगम की पार्किंग वाले नॉएडा के कार  शोरुम की नई कारे निगम की पार्किग में खड़ी की जाती  है. जबकि क्षेत्र के वाहन सड़को पर ही खड़े होते है जब भी लोगो से पार्किंग में वाहन खड़ा करने की बात कही  जाती है तो वह  पार्किंग में जगह नही होने का हवाला  दे देते है क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बहुत खराब है