शिक्षित बनकर ही देश की उन्नति और सेवा सम्भव :- डाःसाहनी
 

Reported By :- संदीप कुमार 

उत्तर प्रदेश :- मेरठ 

 डॉ ज़ाकिर हुसैन कॉलोनी स्थित फ्लोरेन्स इंटरनेशनल  एकेडमी में वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति देकर मन्त्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान टॉपर छात्रों को विभिन्न पुरस्कार ओर 1साल की फिश माफ देकर सम्मानित किया गया। 


डॉ ज़ाकिर हुसैन कॉलोनी स्थित फ्लोरेन्स इंटरनेशनल एकेडमी में वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डॉ शक्ति साहनी तथा विशिष्ट अतिथि हसीन अहमद सैफी संघष समीति अथ्यछ सारथी वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष कल्पना पांडेय व निगम उपाध्यक्ष इकराम सैफी पर्वत आरोही रिजवाना सैफी  रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ स्मार्ट क्लासेज का फीता काटकर किया। ततपश्चात बच्चों ने देशभक्ति व फ़िल्मी गीतों पर आकर्षक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के अंत मे जूनियर विंग में फ़ारिज टाॅपर रहे हादिया ओर जुबेरिया दितीय तथा सीनियर विंग में अल्फिशा स्कूल टॉपर बने आऐशा शारुल दितीया  उन्हें स्कूल की और से 2100-2 रु0 देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आयशा, शारुल, उर्मेश, आयत, अरमान, सुहालिया, इलमा, कैफ, सुहाना, सूफिया, फैजान, आरिफ व सुभान ने अपनी अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पतत्रकार सम्पादक श्री इसाक सैफी हिन्द की जमीन नोएडा,पर्वतारोही कु,रिजवाना सैफी, सारथी सोसायटी अध्यक्ष श्रीमति कल्पना पाँडेय,श्री मयंक वरमा,नगर निगम उपाध्यक्ष श्री इकरामुद्दीन, कुः जन्नत निशा,अपूर्वा,नसीब सैफी, आरिफ व्यापार कालोनी अध्यक्ष, अलमुद्दीन,नदीम, आदि  शोशल वर्कर को एवार्ड ऑफ एपरिशिएशन से इज्जत अफजाई की मौके पर स्कूल डायरेक्टर आरडी गादरे ने अतिथियों का आभार जताया। अंत में मुख्य अतिथि डॉ शक्ति साहनी  ने स्कूल स्टॉफ व बच्चों का उत्साहवर्धन किया ओर शिक्षित बनकर देश की उन्नति की भागीदारी करने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्या नेहा अंसारी, रुबीना, शहजादी, शीबा, हुमैरा, इलमा सैफी, गजाला, जन्नतनिशा व श्रीमति फात्मा संस्थापक,सिराजुद्दीन सैफी,मुहम्मद शोएब,गुड्डू आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन इलमा सैफी व गजाला ने किया। इस अवसर पर मयंक वर्मा, अपूर्वा खरे, पर्वतारोही रिजवाना सैफी, नसीब सैफी, नदीम, साकिब, आरिफ, सुहालीन सैफी, नौशाद, अनस, अलमुद्दीन, इसाक सैफी आदि मौजूद रहे।