REPORTED by ;- संदीप कुमार
उत्तर पूर्वी दिल्ली :-
देशभर में हनुमान भक्त बड़ी ही धूमधाम से हनुमान जयंती मनाते हैं मान्यता है कि हनुमान के स्मरण मात्र से ही सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और भक्तों को किसी बात का वह नहीं सताता आपको बता दें कि भगवान शिव के 11 अवतार हनुमान ने माता अंजनी की कोख से जन्म लिया था इसी खु से जन्म लिया था इसी खुशी मैं हनुमान जयंती मनाई जाती है हनुमान जयंती पर सुबह से ही भक्तों के द्वारा भजन कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन कर हनुमान जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इसी के चलते स्कूल ब्लॉक गली नंबर 2 शाहदरा स्थित श्री रामा कृष्णा निष्काम सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया...
इस मौके पर संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे सुबह से ही भजन कीर्तन के माध्यम से महाबली हनुमान को स्मरण किया गया तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस मौके पर संस्था अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि देशभर में हनुमान जयंती का उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है और हमारी संस्था भी पिछले कई वर्षों से लगाता हनुमान जयंती पर भजन कीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन करती है,...
जिससे भगवान राम के साथ हनुमान की कृपा उन पर बनी रहे ... वहीं उपाध्यक्ष महाराम शर्मा ने बताया कि संस्था के सभी सदस्य आपस में सहयोग करके इस विशाल भंडारे का आयोजन करते हैं और हनुमान जयंती को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है ... वहीं संस्था अपने द्वारा प्रत्येक महीने बालाजी ,सालासर, खाटू श्याम ,अन्य ऐसे धार्मिक स्थानों पर लोगों को दर्शन कराने ले जाती है । इस कार्यक्रम में नरेश मित्तल, मुकेश मित्तल ,सुनील वर्मा ,सुमित्रा देवी ,गोपाल वर्मा, महेंद्र शर्मा ,अनिल शर्मा ,शशी शर्मा ,सतवीर सिंह ,लक्ष्मण भगतजी ,जयप्रकाश माहौर ,दलवीर शर्मा , संदीप कुमार आदि लोगों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया ।