reported by :- संदीप कुमार
पूर्वी दिल्ली : सिग्नेचर ब्रिज पर हादसे में प्रणव मिश्र नामक युवक की मौत के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने प्रणव की मौत पर दुख जताते हुए दिल्ली सरकार से परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। तिवारी ने कहा कि बिना सुरक्षा मानकों को पूरा किए सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल ने सिग्नेचर ब्रिज को शुरू कर दिया। इसके बाद यहां कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसके लिए केजरीवाल और उनकी सरकार जिम्मेदार है। उनकी स्वार्थ की राजनीति मेरे संसदीय क्षेत्र के कई लोगों की जान पर भारी पड़ चुकी है। इसका मुङो गहरा दुख है। उन्होंने कहा कि अब तक हुई मौत के लिए जिम्मेदार केजरीवाल और उनकी सरकार उत्तर-पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र की जनता से माफी मांगे। हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि जारी करे।