ट्रेनों में गाना गाकर रेकी के बाद करते थे चोरी...

Uploaded by-सन्नी गुप्ता


पूर्वी- जिला पुलिस ने दो ऐसे दोस्तों को गिरफ्तार किया है जो ट्रेनों में गाना गाकर यात्रियों से पैसे मांगने के बहाने उनके सामान पर हाथ साफ कर देते थे पुलिस ने इनके पास से विदेशी मुद्रा 1060 यूरो, 421 यू एस डॉलर के अलावा 5800 रुपए की नगदी,  दो कीमती, घड़ी दो मोबाइ,ल फोन व अन्य सामान बरामद किया है आरोपितों की पहचान जम्मू कश्मीर के रहने वाले जावेद (36) और उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी लक्ष्मी नारायण (33) के रूप में हुई है जावेद 2002 से इस धंधे में लिप्त है उसके खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से पांच मामले दर्ज हैं कुछ दिन पहले दोनों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जर्मनी की महिला का बैग चोरी किया था उसकी F.I.R . नैनीताल में दर्ज है पुलिस ने विदेशी महिला से संपर्क कर सामान मिलने की जानकारी दे दी है पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त जसवंत सिंह ने बताया कि मंडावली थाना पुलिस मदर डेयरी बस स्टैंड के पास बेरिकेड लगा कर बसों की चेकिंग कर रही थी इस दौरान एक बस से उतर कर दो युवक पटपड़ गंज गांव की तरफ भागने लगे पुलिस की टीम ने पीछा कर लक्ष्मी नारायण को दबोच लिया जबकि दूसरा फरार हो गया पकड़े गए चोर के पास से पुलिस को एक बैग मिला उसकी जांच के दौरान विदेशी मुद्रा कैमरा व अन्य कीमती सामान मिला पुलिस को बैग में से एक नंबर भी मिला फोन करने पर पता चला वह नंबर जर्मनी का है पुलिस ने नंबर पर फोन करके बात की - परिवार ने बताया कि वह हर साल अल्मोड़ा घूमने आता है ट्रेन में यात्रा के दौरान उनका बैग चोरी हो गया था पुलिस ने लक्ष्मी नारायण से पूछताछ के बाद दूसरे आरोपित जावेद को खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया उसके पास से भी एक बैग मिला बैग में विदेशी मुद्रा के अलावा अन्य कागजात मिले पुलिस ने कागजात के आधार पर जयपुर की एक युवती से संपर्क किया उसने पुलिस को बताया कि उसका बैग ट्रेन में चोरी हुआ था इस संबंध में जीआरपी जयपुर थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया था पुलिस पूछताछ में बताया कि वह दोनों दोस्त हैं ट्रेन में गाना गाकर पैसे मांगते हैं और मौका मिलते ही लोगों का सामान चोरी कर लेते हैं