REPORTE BY :- संदीप कुमार
हिन्दू केसरी महंत सुरेन्द्र नाथ अवधूत महाराज को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा के सभी क्षेत्रों में गुरु जी के चुनाव लड़ने की खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर है .... उत्तरी पूर्वी दिल्ली के मतदाताओं की यही पुकार , अबकी बार गुरु करे लोकसभा का उद्धार .. गुरु जी को लोकसभा से अपार समर्थन मिला है हर वर्ग , हर जाति के लोगों का समर्थन गुरु जी के साथ है .. हर तरफ गुरु जी की ही चर्चा है युवा हो महिला हो पुरुष हो सबकी यही पुकार . लोकसभा का करो उद्धार .. इतना जनसमर्थन पहले किसी प्रत्याशी को नहीं मिला .. गुरुजी लाल बाग कैम्प झुग्गी बस्ती जीटी रोड शाहदरा क्षेत्र दुर्गापुरी चौक, उस्मानपुर आदि जहां भी गए जहां भी गए हर जगह जन समर्थन मिला .. इधर दूसरी तरफ सनातन हिंदू युवा वाहिनी ने भी घर घर जाकर लोगों से मिलने की एक मुहिम चलाई है कार्यकरणी अध्यक्ष पूर्वी दिल्ली लोकसभा सनातन हिन्दू युवा वाहिनी संजीव कुमार अग्रवाल ने बताया इस मुहिम में लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है लोगों में उत्साह भी दिख रहा है जन समर्थन के कार्य में उत्तरी पूर्वी दिल्ली लोकसभा एवं पूर्वी दिल्ली लोकसभा सनातन हिंदू युवा वाहिनी के समस्त कार्यकर्ता लगे हुए हैं..
इस कार्य में संजीव कुमार अग्रवाल नंदकिशोर कश्यप राजा हिंदुस्तानी हरीश खन्ना अजय प्रजापति वह स्थानीय लोगों ने भी संपर्क अभियान में हिस्सा लिया पूरे क्षेत्र में नया उत्साह है नई उमंग है और अभी संपर्क कार्यक्रम और बड़ा किया जा रहा है इसमें सनातन हिंदू युवा वाहिनी भारत का पूरा परिवार अलग अलग क्षेत्रों में जाकर क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क अभियान मैं तेजी लाएंगे पूर्वी दिल्ली लोकसभा उत्तरी पूर्वी दिल्ली लोकसभा के पदाधिकारियों ने राज माता मंदिर झंडेवाला मंदिर गोरख पार्क में जाकर गुरु जी श्री राजेश्वरानंद महाराज जी से आशीर्वाद लिया और जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की...