REPORTED BY:- दिनेश सोलंकी
24 वा विशाल मां भगवती जागरण जीरो पुस्ता रोड पांडू शिला जैन मंदिर के पास गौतमपुरी दिल्ली 11053 मैं हुआ मां भगवती जागरण का आयोजन वैष्णो युवा संगठन रजिस्टर्ड गौतमपुरी के द्वारा किया गया .. मां भगवती के जागरण में मशहूर गायक ने मां भगवती का गुणगान किया .. जिसमें महंत संजय भूटानी , तरुण सागर , राम कुमार लक्खा , मोनू शर्मा , सविता चौधरी , बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट के प्रत्याशी मनोज तिवारी आदि ने महामाई का गुणगान किया..
उड़ते हुए हनुमान की विशेष झांकी भी पेश की गई .. मां भगवती के वैष्णो युवा संगठन रजिस्टर्ड की तरफ से अनिल कुमार , संजय कौशिक , मुकेश राठौर , संजीव अग्रवाल , संजय जैन , रविंद्र शर्मा , नीरज कुमार बंटी एवं सनातन हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से विजय शर्मा , पुष्पेंद्र मिश्रा , अतुल अग्रवाल , राम कुमार केन्न , नंदकिशोर कश्यप , विशाल सिंह आदि ने मां का आशीर्वाद प्राप्त किया ..
वैष्णो युवा संगठन रजिस्टर्ड गौतमपुरी हर साल यह जागरण करवाते हैं जिससे गौतमपुरी का माहौल भक्ति में हो गया था