REPORTED BY:- संदीप कुमार
100 साल या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं को मतदान करने के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है .. जिला निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से बुजुर्ग मतदाताओं को हर सुविधा उपलब्ध कराए जायगी .. बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान करने के साथ-साथ घर से लेकर जाने पर वापस घर छोड़ने के बाद इंतजाम किए गए हैं .. इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्टर वाहनों का इंतजाम भी किया है मतदाताओं को मतदान केंद्र सहित अन्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी .. जिला निर्वाचन कार्यालय तैयारियों में लगे इसकी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा।
वहीं दिलशाद गार्डन स्थित 105 वर्ष पूरे कर चुकी बुजुर्ग महिला मतदाता मीना देवी ने कहा कि पिछले चार-पांच वर्षों से मेरा स्वास्थ्य भी खराब रहता है लेकिन मैं किसी भी कीमत पर मतदान करने अवश्य जाऊंगी क्योंकि देश को एक ऐसे प्रधानमंत्री की जरूरत है जो सभी का सम्मान करें और सभी के हितों के लिए कार्य करें.. इसके लिए मेरा एक वोट काफी कीमती है.. इसीलिए मैं सबसे पहले अपना कीमती वोट डालने जाऊंगी .. जिससे की एक अच्छी सरकार व कामकाजी सरकार हमारे देश को मिले .. वही रामकुमार राणा ने बताया कि मैं पिछले काफी वर्षों से अन्य पार्टी को वोट करते हुए आ रहे थे.. लेकिन 5 वर्षों से उन्होंने लगातार देखा है कि देश में विकास काफी जोर से हुआ है इस बार वह अपना कीमती वोट डालने आ जाएंगे अच्छी सरकार अच्छी योजनाओं को चालू करने वाली एक साथ चलेंगे,...