ऐतिहासिक जीत के बाद श्री श्यामगिरी मंदिर पहुँचे मनोज तिवारी..

REPORTED BY:- संदीप कुमार 


उत्तर पूर्वी दिल्ली :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के नवनिर्वाचित सांसद  मनोज तिवारी दिल्ली में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद शास्त्री पार्क स्थित श्याम गिरी मंदिर पहुँचे। उन्होंने मंदिर के महंत एवं जूना अखाड़ा के  महंत रमनगिरि जी महाराज से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उपस्थित कई सामाजिक और प्रतिष्ठित लोगों ने मनोज तिवारी, रमनगिरि जी महाराज सहित कई संतों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।



 मनोज तिवारी ने सिद्धपीठ में नतमस्तक होकर पूजा अर्चना की और दिल्ली और देश की संबृध्दि की कामना की। इस अवसर पर मनोज तिवारी ने कहा कि देश में करोड़ों धर्मावलंबियों की आस्था ऐसे सिद्ध पीठ एवं पवित्र मंदिरों से जुड़ी है जो समाज को एकजुट रखने में संजीवनी का काम कर रही है। ऐसे शक्तिपीठों की मजबूती पवित्रता और सम्मान को बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है।



 इस मंदिर में चुनाव से पहले मनोज तिवारी मंदिर के महंत रमन गिरी जी  महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए आए थे,क्योंकि उस समय सभी दल के नेता चाहते थे की मठ का साथ मिले। ऐसे में उत्तर पूर्वी जिला कार्यालय मंत्री सुशील चौधरी के नेतृत्व में भी इस लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सैकड़ों गुर्जर कार्यकर्ताओं ने आकर महंत जी से मनोज तिवारी के जीताने के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया था। और उनके लिए आशीर्वाद मांगा था। ज्ञात हो कि यह मंदिर गुर्जरों का सर्वमान्य मंदिर है और यहां प्रतिदिन हजारो की संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं। जहां से सुशील चौधरी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मनोज तिवारी के जीत के लिए गुर्जर समाज के लोगों में अभियान चलाया था। 


इस मौके पर सांसद मनोज तिवारी ने कई घोषणाएं भी की जिनमें शास्त्री पार्क से बस अड्डे तक की रोड के नाम को बदलकर बाबा श्यामगिरी मार्ग करने के लिए प्रयास करना,


मंदिर में हाई मास्क लाइट लगाने का कार्य जल्द शुरू होगा ,मंदिर गेट के ऊपर जा रहे हाई एक्सटेंशन तारो को हटाना एवं बड़े कूड़ेदानों की व्यवस्था करना। जिसके लिए उपस्थित लोगों ने उन्हें धन्यवाद दिया।


इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक भाजपा उत्तर पूर्वी जिला कार्यालय मंत्री सुशील चौधरी रहे।


इसमें साथ में मौजूद महामंडलेश्वर विनोद भारती,सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र खंडेलवाल,बृजन सिंह गुर्जर,हरीश चौधरी,रामे चौधरी,अमृतपाल गुर्जर आदि रहे ।।