Reported BY:- संदीप कुमार
सनातन हिंदू युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय संरक्षक हिंदू केसरी महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत जी महाराज और सनातन हिंदू युवा वाहिनी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र मिश्रा ने पूर्वी दिल्ली एडिशनल डीसीपी अनिल कुमार से भेंट कर.. 3 दिन पहले कोटला गांव के रायसिंह की दो गायों की निर्मम हत्या कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कर दी गई थी.. 3 दिन बाद भी अभी तक अपराधी पुलिस की पहुंच से दूर है और एसएचओ पांडव नगर उल्टा पंडित को ही परेशान कर रहे हैं.. एडिशनल डीसीपी अनिल कुमार ने हमें भरोसा दिलाया है कि अपराधी जल्द से जल्द गिरफ्तार होंगे और क्षेत्र में दुबारा ऐसी घटना फिर नहीं होगी .. इस अवसर पर सनातन हिंदू युवा वाहिनी अतुल अग्रवाल ,संतोष ,संजय कौशिक ,परवीन ,राजेश नंदू ,विशाल, योगेश ,महेश ,संजीव अग्रवाल ,सतीश सहित कोटला गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे...