मनोज तिवारी के समर्थन मे उतरे सिनेमा स्टार रोड शो और जनसभा कर माँगे वोट...



REPORTED BY : प्रिंस सोलंकी 

 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोक सभा प्रत्याशी श्री मनोज तिवारी के समर्थन में अब मशहूर फ़िल्मी हस्तियां मैदान में उतर आयी है। फ़िल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ( अन्ना)के साथ मशहूर हरयाणवी कलाकार सपना चौधरी और खेसारी यादव ने सभाएँ  और रोड शो कर जनता से वोट की अपील की 


सुनील शेट्टी ने करावल नगर और बाबरपुर बस टर्मिनल पर सभाओं को संबोधित किया तो खेसारी यादव ने करावल नगर में रोड शो और मुखर्जी नगर में सभाओं को संबोधित कर जनता से वोट की अपील की

 

प्रत्याशी मनोज तिवारी ने जनसभा के दौरान कहा कि दिल्ली की जनता जान चुकी है कि अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पास सत्ता पाने के लिए देश के टुकड़े टुकड़े करने वाले राष्ट्रद्रोहियों के सुर में सुर मिलाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है और दिल्ली की जनता मन बना चुकी है न कि देश की सुरक्षा आतंकवाद के समूल नाश और दिल्ली के विकास के लिए  पुन: सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाकर  नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहती है

 

फ़िल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने हज़ारों मतदाताओं एवं क्षेत्रीय निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मनोज तिवारी एक अच्छे इंसान हैं उन्होंने अपने क्षेत्र में रेलवे हाल्ट बनवाया , सड़कें बनवाई ,राष्ट्रीय राजमार्ग योजना लाये , उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे पहला पासपोर्ट केंद्र खुलवाया , केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कराया है उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए एक मजबूर नहीं मज़बूत सरकार चाहिए जो क्षमता सिर्फ़ 56 इंच की छाती वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में हैं और नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्तर पूर्वी सीट से प्रत्याशी मनोज तिवारी की जीतना बहुत ज़रूरी है।


 

खेसारी यादव ने सभा में उपस्थित हज़ारों क्षेत्र निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मनोज तिवारी ने जीवन का हर सुख दुख तक़लीफ़ देखी है और उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र की जनता की पीड़ा की पहचान है उत्तर पूर्वी दिल्ली पिछले पाँच साल में विकास की ओर आगे बढ़ चुका है अब पूरी तरह विकसित क्षेत्र बनाने के लिए मनोज तिवारी का जीतना बहुत ज़रूरी है

 

इस  अबसर पर जिला अध्यक्ष अजय महावर , नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष कैलाश जैन भाजपा नेता मास्टर सत्यपाल सिंह, पार्षद सचिन शर्मा, सचिन शर्मा, प्रमोद गुप्ता, आनंद त्रिवेदी बी एन झा  अक्षय पुरोहित बीरेंद्र खंडेलवाल कुसुम तोमर सहित कई पार्टी पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे