REPORTED BY :- संदीप कुमार
उत्तर पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी दिलीप पाण्डेय के समर्थन में मशहूर अभिनेता प्रकाश राज और दिल्ली की सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सीमापुरी में रोड शो कर जनता से दिलीप पाण्डेय के लिए वोट की अपील की। इस दौरान पार्षद मोहिनी जीनवाल, विमलेश कोहली और सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।
प्रकाश राज ने सीमापुरी विधानसभा की जनता से दिलीप पाण्डेय के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि, दिल्ली की सत्ता में पहली बार एक ऐसी पार्टी का जन्म हुआ जो विकास की बात करती है, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी सेवाएं दिल्ली की जनता को मुहैया करा रही है। आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो दिल्ली में विकास की राजनीति कर रही है।प्रकाश राज ने कहा कि, केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार है और ऐसे ही वैचारिक सोच के धनी व्यक्ति की जरुरत थी दिल्ली को। केजरीवाल के वैचारिक सोच ने ही आज दिल्ली में शिक्षा क्रांति ला दी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी और उनके सांसदों ने देश में नफरत फैलाने के अलावा कुछ नहीं किया। प्रकाश राज ने कहा कि, आज मैं एक ईमानदार और मेहनती व्यक्ति के लिए वोट मांगने आया हूँ और मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोग मुझे खाली हाथ नहीं भेजेगें। इस चुनाव में झाड़ू के चिन्ह पर ही वोट करें और दिलीप पाण्डेय को भारी मतो से विजयी बनाये।
वहीं दिल्ली की सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने भी सीमापुरी इलाके की जनता से दिलीप पाण्डेय के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि, दिलीप पाण्डेय एक ऐसे व्यक्ति है जो अन्ना आंदोलन के समय से आम आदमी पार्टी के साथ संघर्ष कर रहे है। मेहनती और ईमानदार व्यक्ति है। इन सबसे परे दिलीप पाण्डेय के अंदर एक जुनून है यमुनापार के पिछड़ेपन को दूर कर विकास की ओर ले जाना।उन्होंने कहा कि, पिछले एक साल से उत्तर पूर्वी दिल्ली में जितना काम दिलीप पाण्डेय ने कराया है उतना काम तो वर्तमान सांसद मनोद तिवारी ने भी नहीं कराया। जरा सोचिए जो व्यक्ति बिना सांसद बने क्षेत्र के विकास के लिए इतना काम करा सकता है तो जब सांसद बन जाएगा तो उत्तर पूर्वी दिल्ली में विकास की गंगा बहेगी। इसलिए 12 मई को होने वाले चुनाव में दिलीप पाण्डेय को वोट देकर भारी मतो से जिताये।