मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी,भोजपुरी स्टार खेसारी यादव ने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा में मनोज तिवारी के लिए किया मेगा रोड शो..

REPORTED by :- संदीप कुमार


चुनाव प्रचार बंद होने में मात्र कुछ ही घंटे शेष बचे हैं और सभी प्रत्याशी अपना दमखम जोरों से दिखाने में लगे हैं उनका हर एक संभव प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी और आकर्षित किया जाए और 12 मई को उनकी पार्टी को उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता अपना कीमती वोट दें .. इसी के चलते उत्तर पूर्वी दिल्ली भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने पांचवा पुस्ता गामडी रोड से विशाल  रोड शो निकाला जिसमें उनके साथ हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, मसूर भोजपुरी स्टार खेसारी यादव ,उत्तर पूर्वी जिला अध्यक्ष अजय महावर, नविन शाहदरा जिला अध्यक्ष कैलाश जैन , राजकुमार बल्लन , सचिन शर्मा व अन्य वरिष्ठ नेता उनके इस रोड शो में उनके साथ शामिल रहे।



प्रत्याशी मनोज तिवारी का यह रोड सो लगभग 4 किलोमीटर लंबा रहा जोकि पांचवा पुस्ता गामडी रोड मदर डेरी से प्रारंभ होकर , सीलमपुर ,उस्मानपुर ,घोंडा चोक ,मौजपुर , यमुना विहार आदि जगहों से होता हुआ उत्तर पूर्वी दिल्ली के बीजेपी कार्यालय पर समाप्त हुआ .. इस दौरान प्रत्याशी मनोज तिवारी का फूलों की बारिश कर जगह-जगह फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया .. वहीं प्रत्याशी मनोज तिवारी ने भी कभी हाथ हिलाकर तो कभी हाथ जोड़कर जनता का अभिनंदन स्वीकार किया और उनसे अपील की आने वाली 12 मई को वह सभी एक अच्छी सरकार को चुने और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आवाज उठाएं और देश के प्रधानमंत्री को एक बार फिर पूर्ण बहुमत से विजयी बनाये..



घोंडा चौक मोजपुर rwa अध्यक्ष भ्रम प्रकाश चोधरी व मार्केट एसोसियसन के  सदस्यों ने प्रत्याशी मनोज तिवारी व हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के साथ पहुचे खेसारी यादव का फूलों की बारिश कर जोरदार स्वागत किया गया .. वही जनता इस बार दोबारा से देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही देखना चाहती है .. इसके चलते सभी समुदाय के लोगों ने जमकर मोदी मोदी के नारे लगाए और देश में एक बार फिर मोदी राज कायम करने की बातें कहीं ..



 


चुनाव प्रचार बंद होने से कुछ समय पहले मनोज तिवारी ने अपना रोड निकाल कर एक बार फिर अपना शक्ति प्रदर्शन किया है .. जिससे अन्य सभी पार्टी दलों में खलबली मची हुई है इसी प्रकार जनता 12 मई को अपना समर्थन वोट के रूप में कमल का बटन दबा कर दे तो भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर इस सीट पर अपना कब्जा जमा सकती है ..