मेट्रो के इतिहास में पहली बार चार घंटे सेवा ठप, यलो लाइन पर यात्री परेशान

नई दिल्ली : ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई) में बिजली की आपूर्ति बंद होने से दिल्ली मेट्रो के इतिहास में पहली बार चार घंटे परिचालन ठप रहा। यलो लाइन पर कुतुबमीनार से सुलतानपुर के बीच व्यस्त समय में यह दिक्कत आई। इससे इस लाइन के अन्य स्टेशनों पर भी परिचालन प्रभावित हुआ और करीब पांच घंटे तक यात्री परेशान रहे। वहीं, हजारों यात्रियों ने गंतव्य तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग का सहारा लिया। इससे साकेत मेट्रो स्टेशन से छतरपुर तक लंबा जाम लग गया।



दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अनुसार, ओएचई में मंगलवार सुबह 9.27 बजे पावर सप्लाई बंद हो गई। इससे कुतुबमीनार व सुलतानपुर स्टेशन के बीच दो ट्रेनें खड़ी हो गईं। दोनों ट्रेनों से 5600 यात्रियों को इमरजेंसी गेट से निकालकर ट्रैक के रास्ते स्टेशन पर पहुंचाया गया। कुतुबमीनार और सुलतानपुर के बीच 29 फीडर बसें चलाई गईं पर पीछे से आ रहीं मेट्रो ट्रेनों के कारण कुल यात्रियों के मुकाबले ये बसें नाकाफी साबित हुईं। करीब 11:45 बजे दोनों स्टेशनों के बीच सिंगल लाइन मेट्रो सेवा शुरू कर फंसी ट्रेनों को ट्रैक से हटाया गया और दोपहर 1:30 बजे दोनों तरफ से संचालन सामान्य हो सका। हालांकि, यात्रियों को दोपहर बाद तीन बजे तक परेशानी ङोलनी पड़ी। इधर, कुतुबमीनार, साकेत व छतरपुर आदि स्टेशनों तक ही मेट्रो संचालित होने से अप्रत्याशित भीड़ की वजह से सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात करना पड़ा।