पंजाब में है 19 मई को वोटिंग, लेकिन इस मुश्किल में फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, अब क्या...

REPORTED BY:- प्रिया शर्मा 


नई दिल्ली: 


लोकसभा चुनाव 2019  के  लिए 6 चरणों का मतदान हो चुका है. अब सातवें चरण में 59 सीटों पर 19 मई को मतदान होना है. इसी कड़ी में पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग होनी है. पंजाब में जीत के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां इन दिनों जमकर प्रचार कर रही हैं. कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू  भी अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं.  नवजोत सिंह सिद्धू  को लेकर अब एक खबर आ रही है कि रैलियों में भाषण दे देकर उनका गला खराब हो गया है और वो इसका इलाज करा रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू के कार्यलय से यह बयान जारी किया गया है.



नवजोत सिंह सिद्धू के कार्यलय की तरफ से ट्वीट किया गया: "नवजोत सिंह सिद्धू का चुनाव प्रचार करने के दौरान गला काफी खराब हो गया है. और वह इसके लिए स्टेरॉयड दवा और इंजेक्शन का सेवन कर रहे हैं. सिद्धू की रिकवरी हो रही है और वह जल्द ही कांग्रेस के लिए दोबारा चुनाव प्रचार करेंगे." सिद्धू के फैंस के लिए यह बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि रैलियों में उन्हें सुनने और देखने के लिए काफी संख्या में लोग आते हैंनवजोत सिंह सिद्धू  जब से बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं, तभी से बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर अपने बयानों से जमकर हमला कर रहे हैं. हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा पर  सोनिया गांधी के लिए की गई टिप्पणी को लेकर निशाना साधा था. सिद्धू ने कहा कि संबित पात्रा मौसमी मेंढक की तरह टर्र, टर्र करते हैं. उनके इस बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया था