reported by ;- रेनुका राजपूत
उ.पूर्वी दिल्ली
सर्वजनहित समाज कल्याण समिति (पंजी) दिल्ली के द्वारा विश्व भारती पब्लिक स्कूल, गंगा विहार, गोकलपुरी दिल्ली-94 के सहयोग से स्कूल के छात्र एंव छात्राओं द्वारा विशाल मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन बुधवार को किया गया। रैली के शुभारम्भ से पहले स्कूल प्रबंधक विपिन शर्मा ने एसडीएम यमुना विहार का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्या मंजू शर्मा ने एसडीएम यमुना विहार देवेन्द्र कुमार उपाध्याय को मतदाता जागरुकता प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।इसके पश्चात एसडीएम नें बच्चो को मतदान दिवस के बारे में समझाते हुए अपील की, कि वे सभी अपने घरों में जाकर अपने परिवार और पडोसियों को बताये कि 12 मई को सबसे पहले मतदान करें।उन्होंने इस मौके पर कहा कि संस्था मतदाता जागरुक अभियान में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। संस्था के द्वारा निकाली जा रही रैलियों को माध्यम जनता जागरुक हो रही हैं और इससे मतदान में बढोत्तरीहोगी। इसके साथ एसडीएम देवेन्द्र उपाध्याय व प्रधानाचार्या मंजू शर्मा ने झण्डी दिखा कर रैली का शुभारम्भ स्कूल प्रांगण से किया।
इस रैली में स्कूल के छात्र/छात्राओं ने हाथों में नारे लिखी तख्ती, पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से इस जागरुकता अभियान की शुरुआत की। मेरी वोट मेरी शान के नारे लगाकर गंगा विहार व गोकलपुरी कलोनी की गली-गली से गुजरते हुए स्कूल के बच्चो ने लोगों को जागरूक किया। यह रैली मेन रोड गंगा विहार, गोकलपुरी मंगल बजार से गुजरते हुए पूरी कलोनी में नारे लगाती हुई वापस स्कूल पर आकर समाप्त हुई।
संस्था उपाध्यक्ष दिनेश सोलंकी ने कहा कि संस्था और स्कूल के बच्चों द्वारा समाज को अधिक मतदान करने के लिए इस रैली के माध्यम से प्रेरित किया गया है, ताकि 12 मई को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपना वोट डाल सकें। स्कूल प्रबंधक विपिन शर्मा ने कहा कि इस रैली के माध्यम से समाज के लोगों में जागरूकता आएगी और मतदान करने के लिए अधिक संख्या में मतदाता घर से बाहर निकलेंगे।संस्थाध्यक्ष योगेश कुमार ने कहा कि संस्था ने इस बार सबसे ज्यादा मतदाता जागरुकता रैली निकाली हैं ये इस जिले की यह तीसरी रैली हैं, इससे पूर्व दो स्कूलों के साथ हर्ष विहार और जोहरीपुर में विशाल रैली निकाल चुकी हैं। हमारा प्रयास है कि इस बार 12 मई को दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो।
उन्होने इसके लिए दिल्ली सरकार के उत्तर-पूर्वी जिला प्रशासन जिलाधिकारी शशि कौशल के आभार जताते कहा कि उन्होने अपने अधिकारी भेजकर इस रैली को सफल बनाने में संस्था का सहयोग किया हैं। संस्था इसके लिए उनकी सदैव आभारी रहेगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद एसडीएम देवेन्द्र उपाध्याय, विश्व भारती स्कूल की पर्धानाचार्या मंजू शर्मा, प्रबंधक विपिन शर्मा, ओम भारती पब्लिक स्कूल प्रबंधक सुशील शर्मा, अर्वाचीन स्कूल के प्रबंधक अरविन्द शर्मा , नरेन्द्र भारतीय, प्रिया शर्मा, प्रिंस सोलंकी, छोटे लाल, देव कुमार की अहम भूमिका रही । स्कूल प्रधानाचार्या मंजू शर्मा ने रैली को सफल बनाने वाले सभी अतिथियों व स्कूल छात्र/छात्रों सहित समस्त स्कूल स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस रैली में स्कूल के लगभग 250 से अधिक छात्र छात्राओं ने शामिल होकर रैली को सफल बनाया। बच्चो ने रैली के माध्यम से लोगों से आग्रह किया कि मतदाता बिना किसी भय और दबाब के अपने मत का सही उपयोग करें।