शाहदरा प्रवेश द्वार दे रहा है बड़े हादसे को न्योता..

REPORTED BY :- संदीप कुमार 


पूर्वी दिल्ली :-



कहते है हादसा होने से पहले अगर उसका संज्ञान ले लिया जाए तो होने वाली अनहोनियों को रोका जा सकता है लेकिन जब प्रशासन ही आँखे बंद करले तो अनहोनी होने से कोई नही रोक सकता । कुछ इसी  तरह  का मामला पूर्वी दिल्ली के शाहदरा रेलवे रोड बाजार की में मार्केट से सामने आया है जहा प्रवेश द्वार एक बड़े हादसे न्योता दिए बैठा है दरसल पूर्वी दिल्ली नगर निगम की ओर से लगाया गया शाहदरा रेलवे रोड बाजार में   प्रवेश द्वार के बोर्ड का एक खंभा गर्ल का पूरी तरह टूट  चुका है इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन निगम के अधिकारी व नेताओं का ध्यान इस ओर नहीं है इसी रोड से शाहदरा रेलवे स्टेशन और शाहदरा छोटा बाजार का रास्ता गुजरता है दिन भर में यहां से बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है..



रेलवे रोड बाजार के दुकानदार और समाजसेवी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि कई वर्ष पहले निगम के द्वारा शाहदरा जीटी रोड पर रेलवे सेट बाजार आगमन होने का वोर्ड  लगाया था पिछले कई दिनों से प्रवेश बोर्ड की स्थिति खराब है..  2 दिन पहले बोर्ड का एक खंभा गल कर पूरी तरह टूट  चुका है खंबा जंग खा कर बुरी तरह से गल  गया है बोर्ड के बजन  के कारण यह एक और झुका हुआ है उन्होंने कहा कि अगर बोर्ड  टूट कर निचे गिरता है तो एक बड़ा हादसा होगा लेकिन निगम के नेता और अधिकारी इस खंभे की ओर जरा भी ध्यान ही नहीं दे रहे जबकि इसकी शिकायत हमने पीडब्ल्यूडी ,निगम मुख्यालय ,  दिल्ली पुलिस , स्थानीय विधायक रामनिवास गोयल व अन्य विभागों में भी दे चुके हैं लेकिन प्रशासन आंख मूंदे यूं ही हादसे का इंतजार कर रहा है..