सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना ..

REPORTED BY :- संदीप कुमार 


उत्तर पूर्वी दिल्ली  :  आगामी 23 मई को उत्तर पूर्वी लोकसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती होगी। उत्तर पूर्वी  जिला पुलिस अधिकारी अतुल कुमार ठाकुर के मुताबिक सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू हो जाएगी। दिल्ली पुलिस द्वारा इस   केंद्र पर सुरक्षा के लिए पुख्ता इतंजाम कर लिए गए हैं। वहां स्थानीय पुलिस के अलावा दिल्ली सशस्त्र पुलिस, यातायात पुलिस, संचार शाखा, विशेष शाखा, पीसीआर कर्मियों के साथ ही अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया जाएगा। इस दौरान कर्मियों को केंद्र के समीप मौजूद भीड़ को नियंत्रित रखने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी तरह की आपात स्थिति में उपद्रवियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जाएगा। इस दौरान वहां कोई गड़बड़ी न फैले इसलिए केंद्र के अंदर और बाहर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है।



किसी भी परिस्थिति से निपटने की व्यवस्था चुनाव आयोग ने की है। मतगणना में किसी भी दल के द्वारा उत्पन्न व्यवधान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चुनाव आयोग द्वरा जारी प्रवेश पत्र के बगैर किसी को मतदान केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतगणना केंद्र के बाहर गर्मी को देखते हुए शेड की भी व्यवस्था की गई है।