अनदेखी के कारण नेहरू विहार सड़क बनी कूड़ाघर..

reported by : प्रिंस सोलंकी 


पूर्वी दिल्ली : करावल नगर रोड स्थित नेहरू विहार वार्ड के पास स्कूल के बाहर मुख्य सड़क पर कूड़े का ढेर लगा है। इससे रास्ते से गुजर रहे वाहनों और पैदल यात्रियों का निकलना काफी मुश्किल हो रहा है। भजनपुरा की ओर जाने वाली सड़क पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। इस क्षेत्र में डलाव घर न होने के कारण निगम के कर्मचारी भी इसी सड़क पर कूड़ा डालते हैं और कई-कई हफ्तों तक कूड़ा उठाने नहीं आते।



स्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि स्कूल के बाहर कैमरे भी लगे हैं, जिसमें साफ दिखता है कि बच्चों को छोड़ने आए अभिभावक भी यहां कूड़ा डाल जाते हैं। उन्होंने बताया कि इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा, लेकिन न ही अभिभावक और न ही निगम कर्मचारी इस बात को गंभीरता से लेते हैं। वह कई बार निगम अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके हैं।


पूरी सड़क पर काफी गंदगी फैली रहती है, जिससे आसपास के दुकानदार भी परेशान हो चुके हैं। इस सड़क से करावल नगर, दयालपुर, नेहरू विहार, शिव विहार व लोनी की ओर से आने वाले लोग भजनपुरा की ओर जाते हैं और रोजाना उन्हें इस कूड़े की बदबू से होकर गुजरना पड़ता है। एक ओर तो जगह जगह स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है लेकिन यहां स्वच्छता अभियान का कोई असर नहीं दिखता।