अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर क्रीड़ा भारती ने किया योग.....
REPORTED BY : प्रिंस सोलंकी 

 

क्रीड़ा भारती संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पांचवा पुस्ता भजनपुरा में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई एकेडमी के बच्चों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी प्रतियोगी बच्चों को प्रशस्ति पत्र  देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया....


श्रीमती सुखविंदर कौर जी ने इस कार्यक्रम में सभी लोगों को योग सिखाया और योग करने के लाभों की पूर्ण जानकारी भी सभी को दी।  योग के साथ ही यहां बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बहुत ही सुंदर प्रदर्शन किया जिसमें आर्यन क्लब के कोच संजय जी ने आत्मरक्षा पर बच्चों का प्रदर्शन करवाया तथा उपासना जी ने रस्सी कूद का बहुत ही सुंदर प्रदर्शन करवाया और नटराज डांस जोन ने शिव तांडव पर योग की कलाओं को प्रदर्शित कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागी बच्चों को मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया सम्मानित करने के लिए भजनपुरा पूर्व पार्षद रेखा रानी, चौधरी विजेंद्र जी, डॉ यूके चौधरी, श्रीमती दुर्गेश तिवारी, श्रीमती पूनम चौहान, सूर्यकांत तिवारी, राम नरेश पाराशर, चौधरी ललित और अन्य लोग उपस्थित रहे, सभी ने बच्चों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।