REPORTED BY:- प्रिया शर्मा
नई दिल्ली:
पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी(पीएफआरडीए) ने पेंशन की सीमा और उम्र बढ़ाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद को लिखित में जवाब देते हुए कहा, 'अटल पेंशन योजना के प्रस्ताव की सरकार द्वारा जांच की गई है.' अटल पेंशन योजना एक हजार, दो हजार, तीन हजार, चार हजार या पांच हजार रु की मासिक पेंशन का लाभ 60 साल की उम्र में देती है. यह स्कीम 18 से 40 साल तक के सब्सक्राइबर्स के लिए है. इसके लिए 42 रुपए महीने की बचत से शुरुआत की जा सकती है.
इसमें खाताधारक की मौत के बाद उसके पति या पत्नी को हर महीने पेंशन मिलती है. अगर कोई नॉमिनी है तो उसे खाताधारक की मौत के बाद 8.30 लाख रुपए से ज्यादा की धनराशि मिलती है.
अटल पेंशन योजना के मुताबिक 60 साल की उम्र से सब्सक्राइबर एक से 5 हजार रुपए के बीच मासिक आमदनी बतौर पेंशन पाएगा. यह उसके शुरुआती सालों में किए गए योगदान पर निर्भर करेगा. सब्सक्राइबर की मौत के बाद पेंशन पति या पत्नी को मिलेगी और उनके ना रहने पर यह पेंशन नॉमिनी को मिलेगी.