बाबरपुर के ड्रेन नंबर 52 में अब नहीं रहेगा कचरा:- उपराज्यपाल

reported by :- संदीप कुमार 


पूर्वी दिल्ली : बाबरपुर से गुजर रहे नाला नंबर 52 में अब कचरा नहीं रहेगा। यहां पर रविवार को नाले में एक फ्लोटिंग एंकर को उतारा गया है, इसमें नाले में बह रहा कचरा एक जगह इकट्ठा हो जाएगा। इसके बाद क्रेन की मदद से एंकर को उठाकर कचरे को दूसरी जगह पर ठिकाने लगा दिया जाएगा। दरअसल रविवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल इस नाले का जायजा लेने पहुंचे। उनके साथ प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. विजय राघवन, पूर्वी दिल्ली नगर निगम की आयुक्त डॉ. दिलराज कौर, जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल कुमार भी थे। इस दौरान डेनमार्क की कंपनी द्वारा निर्मित इस एंकर को नाले में उतारा गया।



उपराज्यपाल ने नाले का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को पूरे नाले को 30 अगस्त से पहले पूरी तरह से साफ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले सभी नालों की सफाई अच्छे से हो ताकि कहीं भी जलभराव की समस्या पैदा न हो। प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. विजय राघवन ने कहा कि नाले में तैरने वाली अस्थायी सामग्री एक प्रमुख समस्या है, इसके समाधान के लिए नई तकनीक का उपयोग जरूरी है। ताकि इस समस्या को दूर किया जा सके। इसके लिए यहां पर तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है।



गौरतलब है कि इस नाले के दोनों तरफ आबादी रहती है। नाले में हमेशा गाद के साथ कूड़ा-कचरा भरा रहता है। इससे लोगों को काफी दिक्कत होती है। लोगों ने इसकी शिकायत उपराज्यपाल से की थी। उपराज्यपाल के दौरे में ही कुछ लोगों ने प्रदर्शन भी किया। वह इस नाले को बंद करने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने किसी तरह प्रदर्शनकारियों को संभाला। लोगों ने बताया कि अब तक सफाई के नाम पर सिर्फ कचरा ही बाहर निकालकर छोड़ दिया जाता था। अब कचरा साफ हो जाएगा तो गाद भी निकालने में आसानी होगी। इस दौरे में क्षेत्रीय पार्षद कुसुम तोमर और निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।