REPORTED BY : संदीप कुमार
पूर्वी दिल्ली
रोहताश नगर विधानसभा के अंतर्गत शीला दीक्षित के आव्हान पर मंगलवार को नत्थू कॉलोनी चौक पर कांग्रेस पार्टी द्वारा बिजली व पानी के विरोध में जनाक्रोश धरने का आयोजन विनोद राणा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में विनोद राणा ने मंच के माध्यम से दिल्ली सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि दिल्ली देश की राजधानी ना यहां बिजली ना यहां पानी यानि देश की राजधानी होने के वावजूद में दिल्ली की यह हालात हो गई है। इसकी जिम्मेदारी दिल्ली सरकारा अथवा केजरीवाल सरकारा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील तिवारी पूर्व निगम पार्षद अनिल गौतम, धर्मवीर पांचाल, अश्वनी कुमार भारद्वाज, मांगेराम भारद्वाज, जवाहर सिंह कुशवाहा, भारत कौशिक, दिनेश वशिष्ठ, हाजिर, नाजिर, ध्यान पाल सिंह, सुरेंद्र बंसल, मयंक चतुर्वेदी, सौरभ, सरदार लकी, दिनेश शर्मा, जेपी गर्ग, सुभाष जैन, कमल शर्मा, महेंद्र सिंह, सतीश अरोड़ा नवीन कुमार अन्य कांग्रेस के नेता पहुंचे। मंच का संचालन युवा नेता मुकेश पांचाल ने किया। सभी ने अपने विचारों में आम आदमी पार्टी को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी श्रीमती शीला दीक्षित जी के नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा में पहुंचेगी जय कांग्रेस जय हिंद जय भारत.