REPORTED BY : प्रिंस सोलंकी
उत्तर-पूर्वी दिल्ली
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्षा शीला दीक्षित के आवाह्न पर दिल्ली में पीने के गंदे पानी की सप्लाई और बिजली के बिलों में फिक्स चार्ज पर बढ़ोतरी के खिलाफ दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया गया। जिसके तहत घोंडा विधानसभा में मेन गामड़ी रोड छज्जू की टाल पर एकत्रित होकर घोंडा चौक तक पदयात्रा करते हुए पहुचे। घोंडा चौक पर दिल्ली सरकार हाय-हाय, केजरीवाल हाय-हाय के नारों के साथ मटका फोड़कर अपना रोष जाहिर किया। इस प्रदर्शन में न केवल कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए बल्कि क्षेत्रिय लोगों ने भी बढ-चढकर भाग लिया इस मौके पर पूर्व पार्षध रेखा रानी ने कहा कि बिजली –पानी को लेकर जनता काफी परेशान है
जिसके कारण क्षेत्र की जनता मे काफी रोष है। उन्होंने कहा कि पूरे गांवडी रोड पर गंदगी की भरमार व जलभराव से बुरा हाल है। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमपाल ठाकुर ने कहा कि जो सरकार पांच वर्षों में दिल्ली की जनता को शुद्ध पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं नही दे पा रही हो, उसको इस विधान सभा में जनता नकार देगी ये सब जनता को पता है। इस प्रदर्शन में जुटी भीड इसका प्रमाण है। कार्यक्रम में रोहतास कुमार, विजेन्द्र प्रधान, रेखा रानी, गौरव शर्मा, विपिन हमरोल, ठाकुर प्रेम पाल सिंह, सचिन तोमर, विकास चौधरी, सविता मुन्ना, चौधरी नाथू सिंह, असगर अली, प्रवेश शर्मा, राजेश सोढ़ी, गोपाल गोस्वामी, मंगतराम और सैकड़ों लोग शामिल हुए।