छेड़छाड़ के विरोध पर दो को कुचलकर मार डाला..

REPORTED BY : प्रिंस सोलंकी 


 उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर थाना क्षेत्र में सोमवार रात छेड़छाड़ का विरोध करने पर शोहदे ने युवती के परिवार के चार लोगों पर कार चढ़ा दी। इनमें देवरानी-जेठानी की मौत हो गई, जबकि एक रिश्तेदार सहित दो लोग घायल हो गए। आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह दोनों शवों को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। इसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।



दरअसल, बुलंदशहर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति सोमवार को रिश्तेदार की बेटी की शादी में शामिल होने के बाद अपने घर लौटकर परिवार के साथ बाहर खड़ा था। तभी उसी गांव में रहने वाला नकुल कार लेकर आया। आरोप है कि नकुल ने वहां खड़ी युवती से छेड़खानी करते हुए उसे कार में खींचने का प्रयास किया और विरोध करने पर युवती के परिजनों पर कार चढ़ा दी, जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपित की कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई और वह कार छोड़कर भाग गया। आक्रोशित लोगों ने मंगलवार सुबह हाईवे पर दोनों शवों को रखकर जाम लगाया और झड़प के बाद अधिकारियों के आश्वासन पर साढ़े नौ बजे प्रदर्शन खत्म कर दिया। एसपी सिटी अतुल कुमार व अन्य पुलिस बल की मौजूदगी में गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उधर, एसएसपी एन. कोलांचि ने बताया कि आरोपित नकुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपित के खिलाफ हत्या, छेड़छाड़ और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।