डीडीए की जमीन पर बनेगा पार्क: मनोज तिवारी

reported by :- उत्तर कुमार 



पूर्वी दिल्ली : विगत दिनों जगतपुरी विस्तार में गुरु तेगबहादुर अस्पताल से खाली कराई गई लगभग पांच एकड़ जमीन पर डीडीए द्वारा एक सुंदर पार्क बनाया जाएगा। इस जमीन को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी के प्रयास एवं उपराज्यपाल अनिल बैजल के हस्तक्षेप के बाद लगभग दो सप्ताह पहले डीडीए द्वारा गुरु तेगबहादुर अस्पताल से खाली कराया गया था। कब्जा वापस लेने के बाद डीडीए द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई तथा जगतपुरी की ओर दीवार काटकर गेट खोला गया। मनोज तिवारी ने लिखित प्रस्ताव भेजकर इस जमीन पर एक पार्क, एक बारात घर एवं एक व्यावसायिक केंद्र बनाने की मांग की थी, जिस पर डीडीए के उपाध्यक्ष तरुण कपूर ने अधिकारियों को बुलाकर एक सुंदर पार्क बनाने का आदेश जारी कर दिया है। अब जल्द ही डीडीए का योजना विभाग औपचारिकताएं पूरी कर पार्क बनाने की प्रक्रिया शुरू करेगा। इस संदर्भ में मनोज तिवारी ने बताया कि हमारा उत्तर पूर्वी क्षेत्र बरसों से इसलिए पिछड़ा रहा क्योंकि जनप्रतिनिधियों की कमजोर इच्छाशक्ति और भूमाफिया का कसता शिकंजा तथा प्रशासनिक मिली भगत विकास पर भारी पड़ी। अब सरकारी जमीनों को भूमाफियाओं से मुक्त करवाकर जनहित में उपयोग होगा।