Reported by :- संदीप कुमार
भारत देश में करोड़ देवी देवताओं में भक्तों की आस्था होती और उन और उन्हें पूजते हैं इसी प्रथा को आगे बढ़ाने के लिए जागरण,चौकी, सत्संग एवं नाटिकाओं के माध्यम से झाँकीया निकालकर भगवान के चरित्र को जनता के बीच पहुचाया जाता है लेकिन अब इस झांकी समाज पर अब एक संकट मंडराने लगा है वह है बेरोजगारी का जी हां हम बात कर रहे हैं नटराज झाँकी कलाकार संस्था की क्योंकि कुछ गलत विचारों वाले ओर कुछ ऐसे असमाजिक तत्वों की वजह से आज सारा झांकी समाज बदनाम हो जा रहा है और भगवान के प्रति लोगों में गलत संदेश पहुँच रहा इसी के चलते दिल्ली नटराज झांकी कलाकार संस्था द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने उन सभी आपत्तिजनक कार्य एवं अश्लीलता फैलाने के विरोध में अपनी बाते सभा के माध्यम से अपने समाज के बीच रखी।इस कार्यक्रम झाँकी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शंकर , महासचिव बबलू राजस्थानी के साथ दिल्ली के प्रवक्ता सोनू सुदामा आदि गणमान्य लोगों उपस्थित रहे उन्होंने मंच के माध्यम से उन सभी लोगों को चेतावनी दी है कि या तो वह सुधर जाएं नहीं तो उनका समाज से बहिष्कार कर दिया जाएगा।
जिसके चलते उन्हें कहीं काम नही मिलेगा और ना ही उन्हें किसी प्रकार का कोई सहयोग नटराज झाँकी कलाकार संस्था की ओर से मिलेगा ऐसा ही कुछ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि उनकी संस्था ऐसे नियम लागू करने जा रही है जिनको अगर कोई तोड़ता है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं उनका समाज से बहिष्कार कर दिया जाएगा ।इस संज्ञान में उन्होंने दिल्ली पुलिस उपायुक्त एवं जिला अधिकारी के साथ सभी जगह अपने इस विषय को रखा है उनका यही मानना है कि कुछ गंदे लोगों की वजह से आज पूरा समाज बदनाम हो गया है।जिसके कारण आज झाँकी समाज पर बेरोजगारी का खतरा मंडराने लगा है क्योंकि समाज में देवी-देवताओं की छवि के माध्यम से उनका रोजगार चलता है जिसमें वह झांकियां निकालकर अपने परिवार का लालन पोषण करते हैं उनका यह भी कहना है कि इस व्यवसाय में उन लोगों को ही काम दिया जाएगा जो लगभग 10 से 20 वर्ष इस फील्ड में अपना भविष्य रखते हैं अन्यथा इस समाज से सबको बहिष्कार कर दिया जाएगा और ना ही इसमें किसी प्रकार की कोई गलती बरदाश्त की जाएगी..