दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू:- उपमुख्यमंत्री

reported by :- संदीप कुमार 


अपराध व अपराधी पर नियंत्रण के उद्देश्य से पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के सर्वे के अनुसार महत्वपूर्ण व संवेदनशील माने जाने वाले चौक व मुख्य मार्गों पर दो हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। ताकि क्षेत्र में अपराधी अपराध करने के लिए चार बार सोचें, क्योंकि उनकी ओछी हरकत अब दिल्ली सरकार की आंख से नहीं बच पाएगी। ये बातें उपमुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के सनशाइन चौक पर आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य का उद्घाटन करते हुए कहीं।



उन्होंने कहा कि दिल्ली की पुलिस प्रदेश सरकार के अधीन नहीं है, इसके बावजूद दिल्ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। सरकारें तो आती जाती रहीं, लेकिन किसी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं करवाया। लड़कियां स्कूल, कॉलेज, मार्केट या किसी अन्य स्थल पर जाती है तो उसे रास्ते में अराजक लोग छेड़ते हैं। लड़कियां डर के मारे किसी से कुछ नहीं कह पाती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उनकी सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार ने एक पहल की है, जो उनकी सुरक्षा करेगी। यह पहल पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में नहीं चल रही, बल्कि दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्र में अगले दो से तीन महीने में एक लाख चालीस हजार सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे। दो हजार कैमरे पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही करीब डेढ़ लाख और कैमरों का टेंडर हो गया है। पूरी दिल्ली में करीब तीन लाख कैमरे लग जाएंगे। इसके अलावा स्कूलों में जो कैमरे लग रहे हैं, वो अलग हैं।



उन्होंने बताया कि मुख्य बात यह है कि ये कैमरे वायरलेस होंगे। इंटरनेट के जरिये इनकी लाइव वीडियो फीड हमारे कमांड सेंटर पहुंचेंगी। इस लाइव फीड को 30 दिन तक देखा सकेगा और ये वीडियो फीड स्थानीय पुलिस थाना अध्यक्ष और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के फोन पर भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की स्रुक्षा को लेकर हमने गंभीरता दिखाई और उपराज्यपाल के समक्ष भी इस मुद्दे को गंभीरता से रखा। आरडब्ल्यूए से विचार विमर्श कर सीसीटीवी कैमरे लगाने का हमने फैसला किया।


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब दिल्ली सरकार ने सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया तो उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से यह कहा गया कि क्षेत्र के एसडीएम तय करेंगे कि कैमरे कहां लगाए जाएं।


उपमुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि यहां के एसडीएम को यह नहीं पता होता है कि ईस्ट विनोद नगर में सुपरशाइन चौक कहां पर है। ऐसी स्थिति में कैमरा कहां लगेगा, वो कैसे तय कर सकते हैं। इस बारे में स्थानीय लोगों को अधिक जानकारी होगी। हमें सात दिन भूखे उपराज्यपाल निवास पर बैठना पड़ा, उसके बाद फाइल पर मुहर लगी। सिसोदिया ने लोगों से अपील की कि वे स्थानीय आरडब्ल्यूए पदाधिकारी के संपर्क में रहें। कोई परेशानी होने पर अपनी समस्या प्रशासन तक पहुंचाए।


इस मौके पर फूल मंडी के चेयरमैन सोनू विजय सिसोदिया, सब्जी मंडी चेयरमैन एसपी गुप्ता, पंकज सिसोदिया, हरिओम डेढा, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष हीरा रावत, नीति नंद सोनियाल, रणजीत सिंह ठाकुर सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।