दिल्ली पुलिस से प्रशिक्षण प्राप्त 321 युवक-युवतियों को मिली नौकरी....

REPORTED BY : संदीप कुमार 


पूर्वी दिल्ली : दिल्ली पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले करीब 321 युवक-युवतियों को विभिन्न निजी कंपनियों में नौकरी मिली है। शुक्रवार को इसके लिए ज्योति नगर थाना परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 16 निजी कंपनियों ने हिस्सा लिया।



अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा,भरत रेड्डी ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत दिल्ली पुलिस की तरफ से युवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पूरी दिल्ली में अलग-अलग थानों में युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उत्तर पूर्वी जिले में ज्योति नगर और उस्मानपुर थाने में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इनमें अब तक 23 बैच प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। करीब दस बैच का प्रशिक्षण चल रहा है। इसमें युवाओं को मेकअप, मोबाइल रिपेयरिंग, डाटा एंट्री आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके करीब 450 युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। यहां पहुंची कंपनियों ने इनमें से करीब 321 युवक-युवतियों का चयन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे दक्षिणी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त डीसी श्रीवास्तव ने नौकरी पाने युवाओं को बधाई दी। उन्होंने कौशल विकास कार्यक्रम की सराहना की। डीसी श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के प्रयासों से बेरोजगारी पर लगाम लग रही है और इससे अपराध में भी कमी आएगी।