अणुव्रत समिति दिल्ली- अनुव्रत भवन- 210, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली पर
डॉ. कुसुम लूनिया ने प्रेसवार्ता में मंच संचालन करते हुए 30 जून को होने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा बताई साथ ही बताया की अणुव्रत प्रवर्तक आचार्य तुलसी के यशस्वी पद्दधर विश्वसंत आचार्य श्री महाप्रज्ञ जैन तेरापंथ धर्मसंघ के 10वें आचार्य थे। वर्तमान में उनके उत्तराधिकारी अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण जी हजारों किलोमीटर की पैदल अहिंसा यात्रा द्वारा देश विदेश में नैतिकता,नशामुक्ति और सदभावना के अणुव्रतमयी संदेशों के प्रसार द्वारा लाखों लोगों का भला कर रहे हैं। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाप्रज्ञ का जन्म आषाढ़ कृष्ण त्रयोदशी वि.सं. 1997, ई.सन् 1920 में राजस्थान के छोटे से गांव में हुआ।
30 जून 2019 (रविवार) को 21वीं सदी के महान दार्शनिक अचार्य महाप्रज्ञा का जन्म शताब्दी वर्ष शुरू हो रहा है जो देश-विदेश में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल (संरक्षक अणुव्रत समिति, दिल्ली) ने बताया कि इस उपलक्ष्य में विधानसभा परिसर में भव्य काव्य संध्या का आयोजन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि अरविंद केजरीवाल (मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार), विशिष्ट अतिथि मनीष शिशौदिया (उप मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार) तथा सत्येंद्र जैन (स्वास्थ्य मंत्री) होंगे। प्रवक्ता डॉ महेंद्र कर्णावत 'अणुव्रत' का प्रतिपादन करेंगे तथा जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा दिल्ली के अध्यक्ष तेजकरण सुराणा 'अचार्य महाप्रज्ञा परिचय' प्रस्तुत करेंगे। इसमें सहयोगी संस्था अणुव्रत समिति के अध्यक्ष डॉ. पी.सी जैन एवं मंत्री डॉ कुसुम लुनिया ने बताया कि 117 संस्थाएं हमारे साथ हैं।
हालांकि, इस अवसर पर शानदार साहित्य (300 से अधिक पुस्तकें) एवं चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन दिल्ली विधानसभा परिसर में दिनांक 29-6-2019 शाम 4.30बजे दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल द्वारा किया जाएगा। समिति के उपाध्यक्ष-प्रथम शांतिलाल पटवारी एवं दिल्ली सभा मंत्री विजय चोपड़ा ने कहा कि पूरे दिल्ली एनसीआर में इस आयोजन हेतु अपूर्व उत्साह है, बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने विभिन्न भागों से बसों से भी सैकड़ों अतिथि आएंगे।
कार्यक्रम संयोजक बाबूलाल दुगड़ एवं शांति कुमार जैन ने बताया कि दिल्ली विधानसभा में इस आयोजन में पद्म सुरेंद्र शर्मा के साथ हिंदी अकादमी के कई प्रतिष्ठित कवि काव्य पाठ करेंगे तथा सुस्वाद भोजन की व्यवस्था भी है। कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आईडी कार्ड उपेक्षित है।