एयर स्ट्राइक कराने वाले गोयल बने नए RAW चीफ

Reported by Dard-e-delhi


मोदी सरकार ने 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल को खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का नया चीफ घोषित किया है। गोयल की गिनती पर्दे के पीछे रणनीति बनाने वाले अधिकारियों में की जाती है। अपनी सेवा के शुरुआती 17 साल सामंत गोयल ने पंजाब पुलिस में काम किया।


गोयल ने ही 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक की प्लानिंग की थी। गोयल पंजाब कैडर के 1984 बैच के अफसर हैं। नए रॉ चीफ सामंत गोयल मौजूदा चीफ अनिल कुमार धस्माना की जगह लेंगे, जो रिटायर हो रहे हैं। रॉ के चीफ के तौर पर नियुक्‍त होने से पहले सामंत गोयल दूसरे देशों से जुड़ी इंटेलीजेंस से जुड़ी एजेंसी के संचालन को संभाल रहे थे।




कौन हैं सामंत गोयल


13 जून 1960 को पैदा हुए गोयल का सेलक्शन 24 साल की उम्र में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए हो गया था। गोयल ने अपने अपने कैरियर की शुरुआत होशियारपुर जिले के गढ़शंकर में एएसपी के रुप में की। उसके बाद वह बाटला फिरोजपुर, गुरूदासपुर और अमृतसर जिलों के एसएसपी रहे।


भारत सरकार में गोयल की पहली तैनाती साल 2001 में कैबिनेट सचिवालय में हुई उसके बाद जहां वो इंटेलिजेंस की मनिटरिंग करते थे। पंजाब पुलिस में डीआईजी रूप में भी सामंत गोयल ने बार्डर मैनजमेंट और खुफिया यूनिट मे डीआईजी के तौर पर काम किया है। साल 2001 में केंद्र सरकार में आने के बाद लगातार आईबी और रॉ से जुड़े काम देख रहे हैं।