जनता की सुविधा के लिए खुले वजीराबाद पुल: मनोज

REPORTED BY:- संदीप कुमार 


पूर्वी दिल्ली : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि वजीराबाद पुल बंद होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।मरम्मत कार्य के चलते वजीराबाद का पुल बंद किया गया था। जिसके बाद से इस पुल से आवागमन करने वाले वाहनों को खजूरी चौक की ओर मोड़ दिया गया था, जिससे वजीराबाद रोड, खजूरी पुश्ता रोड पर सुबह शाम जाम की स्थित बन गई है। जाम के कारण यहां से आवागमन करने वाले लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि वजीराबाद पुल की मरम्मत का कार्य पूर्ण हो चुका है और अब इसे जनता के लिए खोल देना चाहिए।



मनोज तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल और उनके नौसिखिए मंत्रियों की लापरवाही का खामियाजा उत्तर पूर्वी दिल्ली सहित क्षेत्र के लाखों लोगों को भुगतना पड़ रहा है और वजीराबाद पुल एवं पुश्ता रोड पर लगने वाला घंटों का जाम उसी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सिग्नेचर ब्रिज पर अपनी राजनीतिक बिसात बिछाने वाले केजरीवाल उतावलेपन में आधे-अधूरे पुल का उद्घाटन कर देते हैं, जबकि मरम्मत कार्य पूरा होने के बावजूद वजीराबाद पुल को न खोलकर लाखों लोगों की पीड़ा का कारण बन रहे हैं। तिवारी ने अधिकारियों से बात कर पुल तुरंत खोलने के लिए कहा है।