कैंडल मार्च निकालकर अलीगढ़ की मासूम के लिए मांगा इंसाफ..

Reported by:- संदीप कुमार 



उत्तर पूर्वी दिल्ली :-अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्‍ची की क्रूर हत्‍या के बाद देश मे उबाल है। देश की जानी मानी हस्तियों के साथ देश की जनता ने कातिलों को फांसी की सजा देने की मांग की है। इसी बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना हर्ष विहार अंतर्गत नटराज झाँकी कलाकार संस्था द्वारा मासूम बच्ची को भावभीना अपने पुष्पसुमंन अर्पित किए और मंडोली विस्तार की गलियों से होते हुए लगभग 1 किलोमीटर का केंडल मार्च निकालकर हत्याओं को फाँसी दो के नारे भी लगाए।इस कैंडल मार्च में संस्था के सदस्यों के साथ स्थानीय जनता भारी संख्या में इस कैंडल मार्च में शामिल हुई।हाथों में पोस्टर बैनर लेकर अपना रोष जाहिर करते हुए भारत सरकार से न्याय को हत्यारो को फाँसी देने के साथ कोई सख्त कानून देश मे बनाने की बात कही ।इस कैंडल मार्च की अध्यक्षता कर रहे सोनू सुदामा ने बताया कि मासूम से जिस प्रकार दुश्मनी निकली गयी है या जिसने भी इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया उसको सीधे फाँसी होनी चाहये उन्होंने मासूम को कितनी बेहरमी से मौत की नींद सुला दिया इसकी कल्पना हम करते है तो हमारी रूह भी कप उठती है आखिर उस मासूम का क्या दोष था जिसको अभी सही से बोलना भी नही आता था उसके साथ इतना बड़ा जघन्य अपराध के खिलाफ आज एक बार फिर सारा देश एकजुट है और देश के प्रधानमंत्री मोदी जी से यही अपील करते है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा जी जाए जिससे कि कोई ऐसा करने से पहले 100 बार सोचे कि उसका अंजाम किया होगा ।इस कैंडल मार्च में सोनू सुदामा, ब्लू राजस्थानी ,सत्यम राजस्थानी ,कलीराम, मोनू प्रिंस, पारुल ,कृष्णा वेद ,भाई दिनेश कश्यप ,नरपत ,मोनू ,धीरज बजरंगी, अर्जुन हनुमान ,अजय माहौर ,नितिन शर्मा ,भावना वर्मा आदि लोग  ने अपना रोष जाहिर किया .