लाडली सम्मान बेटियों के हौंसले बुलन्द कर रहा है....मनोज तिवारी

reported by :- संदीप कुमार 


पूर्वी दिल्ली में लाडली सम्मान 14 जून 2019 शुक्रवार को सुन्दरम पैलेस यमुना विहार में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद मनोज तिवारी तथा उ.पूर्वी जिलाधिकारी शशि कौशल, अति.उपायुक्त आर.पी.मीणा सहित दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी, डॉक्टर, प्रोफेसर आदि मौजूद रहे। इसमें संसाद मनोज तिवारी के साथ संस्था संरक्षक टी.सी.शर्मा, दीपक कुमार, संस्था सहयोगी बिजय बंसल, पुनीत शर्मा, मुख्यरुप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथियों द्धारा दीप प्रज्जवलन करके गणेश वंदना के साथ किया गया। लाडली सम्मान 2019कार्यक्रम का आयोजन सर्वजनहित समाज कल्याण समिति द्धारा बड़े भव्य तरीके से किया गया।



इस मौके पर संस्था ने अपनी स्मारिका का विमोचन किया ततपश्चात लाडलियों को प्रतीक चिन्ह एंव प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया। जिसमें समाज के लिए प्रेरणा तथा स्कूली छात्राएं जो विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है, उन छात्राओं को तथा जो दिल्ली पुलिस में बेहतर काम करने वाली महिलाओं को भी लाडली सम्मान 2019 से नवाजा गया साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली लाडलियों का भी सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विशेष आकर्षण के रूप में सुप्रसिद्व जादूगर राजकुमार के मौजिक स्कूल ऑफ दिल्ली  के जादूगर अमन व प्रदीप द्वारा हैरतंगेज कारनामें करके दिखाये गए। जिनको देख उपस्थित जनसमूह ने दांतो तले उंगली दबा ली। दिल्ली पुलिस के तमाम अधिकारियों ने बेटियों के सम्मान के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर लाडली सम्मान को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मान किया गया। लाडली सम्मान 2019 में प्रसिद्ध एंकर डॉ. कृष्णकान्त मधुर व डॉ. प्रीति विस्वास द्वारा किया गया। संस्था द्धारा विशेष आभार सुन्दरम पैलेस चेयरमैन को दिया गया।



लाडली से संसार सारा लाडली जीवन का आधार लाडली है रौनक घर की जिस से बनता है संसार की गरिमा को बढाते हुए मुख्य अतिथियों द्धारा कार्यक्रम में उपस्थित करीब 150 लाडलियों का सम्मान से नवाजा गया। जिसमें दिल्ली पुलिस महिलाकर्मी, जिलाधिकारी कार्यालय के साथ स्कूलों से 10वी, 12वीं में स्कूल टॉप छात्राओं सहित अन्य क्षेत्रों मे ख्याति प्राप्त महिलाओं को सम्मानित किया गया। एम.टी.पैंथर अकाडमी व कोरियोग्राफर मनोज कुशवाहा द्धारा इस कार्यक्रम में लाडली समान में बच्चों द्वारा लोकप्रिय प्रस्तुति दी गई। जिला पलवल हरियाणा से आई 12 साल की प्रियंका ने मंच से मुढे मत मारों पापा....का गाना गाया तो सभी की आंखे नम हो गई। गाने इतना मार्मिक था कि खुद सासंद मनोज तिवारी भी भावुक हो गए। पैंथर अकाडमी के जाबांज बच्चों ने सैल्फ डिफेन्स पर शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। बेटी बचाओ कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ भ्रष्टाचार व महिला सशक्तिकरण पर विशेष प्रस्तुति की गई  सांसद मनोज तिवारी ने इस मौके पर संस्था द्धारा किए गए। इस भव्य लाडली सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैने पहला पत्रकार देखा है, जो इस तरह समाज सेवा भी करता है। उन्होने कार्यक्रम की सराहना करते कहा कि वाकई यह कार्यक्रम समाज को नई दिशा और दशा प्रदान करने वाला कार्यक्रम है। लाडली सम्मान बेटियों को हौंसले बुलन्द कर रहा है। इस कार्यक्रम की सराहना करते कहा कि यह लाडली सम्मान उर्जा से भरा हुआ सम्मान हैं। इस कार्यक्रम में आई सभी लाडलियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे बच्चों के कार्यक्रम देखकर सांसद बहुत खुश हुए और उनके कार्यक्रमों की भूर-भूरि प्रशंसा की। उन्हौने संस्था द्वारा हर वर्ष एक बहादुरी पुरस्कार की सराहना करते कहा कि संस्था समाज को बहुत बडा संदेश दे रही है और समाज को एक-दूसरे की मुसीबत में जान बचाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, जोकि बहुत ही सराहनीय कदम है। इस वार यह सममान जगतपुरी कक्षा 9 को छात्र की जान बचाने के लिए दिव्यांस के साथ उमेश कुमार व विनीता सिंह को दिया गया। दिव्यांश घऱ का इकलौता चिराग है। जो स्कूल से घर आते रेल हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। उसकी जान बचाने के लिए दिया। उन्होंने कहा कि मैं संस्था को बहुत बंधाई देता हूं कि उन्हौने लाडलियों के सम्मान में जो इतना भव्य कार्यक्रम आयोजित किया है। दिल्ली पुलिस अति.उपायुक्त आर.पी.मीणा ने इस अवसर पर लाडलियों को सम्मानित करते हुए कहा कि पुलिस ने संस्था के साथ काफी सहयोग किया हैं और संस्था द्धारा कार्यक्रम में देश की लाडलियों के सम्मान के साथ उनकी सुरक्षा पर जो कार्यक्रम दिखाये गए हैं वो वाकई सराहनीय हैं।



संस्था द्धारा लाडलियो का सम्मान बढाकर उनको और आगे जाने के लिए प्रोत्साहित किया हैं। इस तरह के कार्यक्रम देश की बेटियों को आगे लाने के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर संस्था सस्थाध्यक्ष योगेश कुमार सोलंकी ने समस्त अतिथियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत आभार व्यक्त किया। संस्थाध्यक्ष संरक्षक टीसी शर्मा, डॉ.यू.के.चौधरी, सी.ए. विजय शर्मा, दीपक कुमार, बिजय बंसल, अजय गर्ग ग्रेट वे टेलर, विरेन्द्र खन्डेलवाल सांसद प्रतिनिधि, अम्बिकेष पांडेय, राजकुमार श्रीवास्तव, विकास त्यागी, तुषार गुप्ता, संस्था युवा मोर्चा पुनीत शर्मा उपाध्यक्ष दिनेश सोलंकी, प्रबंध सुशील शर्मा, विपिन शर्मा, कमलेश शर्मा, सुषमा शर्मा, प्रिया शर्मा, प्रेमलता गौतम, संदीप कुमार, प्रिंस सहित सैकडो की सख्या जनता मौजूद रहे।