राजधानी दिल्ली में चोरों के हौंसले बुलन्द हो चुके हैं। जिसका मामला थाना ज्योति नगर से सामने आया है जहां चोर एक मंहगी गाड़ी में बैठकर आए और गली.नं-5 दुर्गापुरी विस्तार मकान के आगे खड़ी गाड़ी के दोनों टायर ले उड़े।
हालांकि उनकी ये सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। हैरत की बात ये की चोरों को भी पता था कि यहां सीसीटीवी लगे हैं फिर भी बेखौफ होकर अपने काम को अंजाम दिया। बता दें कि चोर अपनी गाड़ी से उतरकर एक गाड़ी के एक साइड के दोनों टायरों को उतार कर अपनी गाडी में लेकर फरार हो गए।
दरअसल, गाड़ी मालिक विकस भारद्वाज दुर्गापुरी विस्तार गली नं-5 में रहते हैं। रोजाना की तरह ही उन्होंने अपने घर के बाहर अपनी बलैनो कार खड़ी की थी। मगर उनको क्या पता था कि सुबह का नजारा कुछ और ही होगा।
गौरतलब है कि ये वारदात गुरुवार तड़के 4 बजे की है। विकास भारद्वाज ने जब सुबह ने उठकर अपनी गाड़ी को देखा तो वे दंग रह गए।
इस तस्वीर को देख आप समझ ही गए होंगे की चोरों ने गाड़ी के दोनों तरफ पहले ईंटें लगाकर गाड़ी रोक कर किस प्रकार वारदात को अंजाम दिया होगा।
जहां एक तरफ सरकार अब दिल्ली को सीसीटीवी कैमरों से लेस करके सुरक्षित दिल्ली बनाने का दावा कर रही है। वही इस वारदात से साफ हो गया कि चोरों को सीसीटीवी का भी खौफ नही रहा है। अब सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा होता है कि दिल्ली को कैसे सुरक्षित किया जाएगा।