नई दिल्ली : डीटीसी बसों और कलस्टर बसों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए जल्द पैनिक बटन लगाने का काम शुरू हो सकता है। दिल्ली सरकार इस पर गंभीरता से काम कर रही है। इधर पिछले दिनों हाई कोर्ट ने भी सरकार से कहा था कि जल्द ही बसों में पैनिक बटन लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
बुधवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर बसों में सुरक्षा पर चर्चा की है। इसमें निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक डीटीसी और कलस्टर बस में 10 पैनिक बटन व तीन कैमरे लगाए जाएंगे। जो नई बसें आएंगी, उनमें भी पैनिक बटन व कैमरे लगे होंगे। यह कैमरे दो मेगा पिक्सल के होंगे। जल्द ही योजना को लेकर अब टेंडर प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, इस योजना के पहले भी दो बार टेंडर फेल हो चुके हैं। बसों में पैनिक बटन और कैमरे लगाए जाने को लेकर पिछले दिनों भी परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ परिवहन मंत्री ने बैठक की थी। इसमें अधिकारियों ने योजना को लागू करने को लेकर प्रजेंटेशन दिया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस और सरकार के अन्य विभागों के अधिकारियों से भी परिवहन विभाग ने चर्चा की थी।
उस समय प्रजेंटेशन के दौरान बसों में 4 पैनिक बटन लगाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था। हालांकि, बुधवार को हुई बैठक में प्रत्येक बस में 10 पैनिक बटन लगाए जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बसों में शिकायत पर तुरंत कार्रवाई के लिए टू वे ऑडियो कम्युनिकेशन सिस्टम भी लगाया जाएगा। इससे चालक व परिचालक भी सीधे डिपो मैनेजर और केंद्रीय कंट्रोल रूम को अलर्ट भेज सकेंगे। केंद्रीय कंट्रोल रूम कश्मीरी गेट स्थित डिम्ट्स में बनाए जाने की योजना है। वहीं इस पूरी योजना की तकनीकी जानकारी देने के लिए चालक, परिचालक और बसों में तैनात मार्शल को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बसों में लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरे का डाटा एक हफ्ते तक रखा जाएगा। डीटीसी और कलस्टर स्कीम की 5500 बसों में यह व्यवस्था की जानी है। इन बसों में सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन लगाने के लिए पहले भी टेंडर हुआ था, लेकिन तकनीकी कारणों से टेंडर फेल हो चुका है।