नई सीमापुरी में अंबेडकर चौपाल का उद्घाटन..

reported by : संदीप कुमार 


पूर्वी दिल्ली : नई सीमापुरी ए ब्लॉक में मदर डेयरी के सामने दो मंजिला भवन में डॉ. अंबेडकर चौपाल का उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने किया। डूसिब व दिल्ली सरकार के अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण बोर्ड की ओर से इस चौपाल को 47 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है।


इस मौके पर राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि सीमापुरी में पांच चौपाल बनाई जा रही हैं। इसके आलावा पांच मोहल्ला क्लीनिक खोली जा चुकी हैं।



वहीं, बीस ओपन जिम लगने शुरू हो चुके हैं, क्षेत्र ने विकास की रफ्तार पकड़ ली है, जिसे रुकने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर निगम पार्षद मोहिनी जीनवाल व विमलेश, संजय निम, अजय झा, रमेश, समीर खान, सुमित गुप्ता, इज्जतुल्लाह, सब्बन वाजिद, शहादत खान, प्रदीप शील, राजेंद्र चौहान, बसंत लाल मेहरोलिया, पीएन मिश्र, अनिल विश्वकर्मा, फैजान अंसारी, अहद आलम, प्रवेश कुमार, र¨वद्र कुमार समते डूसिब के अधिकारी शामिल रहे।