नंद नगरी सब्ज़ी मंडी में लगी आग ,कई दुकानें जलकर ख़ाक पीड़ित दुकानदारों का दर्द जाँनने के लिए पहुँचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी 
REPORTED BY :- संदीप कुमार 

 

उत्तर पूर्वी दिल्ली :- नंद नगरी सब्ज़ी मंडी में देर रात अचानक लगी आग से कई दर्जन दुकानें जलकर ख़ाक हो गईं .. जिससे दुकानदारों का ख़ासा माली नुक़सान भी हुआ .. इस पूरे मामले की जानकारी जैसे ही भाजपा प्रदेशाध्यक्षव उत्तर पूर्वी लोकसभा  सांसद मनोज तिवारी को मिली तो वह अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर पीड़ित दुकानदारों के बीच नंद नगरी पहुँचे और पूरे मामले की जानकारी ली ... तिवारी ने पीड़ित व  दुखी दुकानदारों का दर्द बाँटने की कोशिश की और कितनी दुकानें जलकर राख हो जाने से दुखी कई दुकानदार दर्द बयां करते करते  रो पड़े जिन की व्यथा सुन मनोज तिवारी भी एक क्षण को भावुक हो गए ...


दुकानदारों की व्यथा सुनने के बाद श्री मनोज तिवारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह सरकार और प्रशासन से पूरे मामले की जाँच करायेगे और जिसका जितना नुक़सान हुआ है उसको उसका उचित मुआवज़ा देने की माँग करेंगे उन्होंने दिल्ली सरकार से माँग की है कि दुकानें जलने के बाद रोज़ कमाने खाने वाले इन सब्ज़ी विक्रेताओं की रोज़ी रोटी का संकट खड़ा हो गया है इसलिए तुरंत एक 100,000 रुपये अंतरिम सहायता दी जाए और दुकानदारों की दुकानें बनवाई जाए और पूरे मामले की जाँच कराकर को हुए नुक़सान की भरपाई की जाय..


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय महावर कैलाश जैन निगम पार्षद सचिन शर्मा भाजपा नेता मनोज त्यागी नीलकांत वक्शी आनंद त्रिवेदी मनीराम नागौरा विधायक जगदीश प्रधान चौधरी सुग्रीव सिंह सहित कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे..