नर्स और डॉक्टरों से छेड़छाड़ करते हैं मनचले, पुलिस मौन..

reported by : प्रिंस सोलंकी 


पूर्वी दिल्ली: दिलशाद गार्डन स्थित गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल के आवासीय परिसर में मनचले दिनदहाड़े नर्स और महिला डॉक्टरों के साथ छेड़छाड़ करते हैं। विरोध करने पर उन्हें धमकी देते हैं। परिसर में सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना किसी रोक टोक के घुस सकता है। यहां की आरडब्ल्यूए ने छेड़छाड़ की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए कई बार जीटीबी थाने के थानाध्यक्ष और जिला पुलिस उपायुक्त व अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखा, लेकिन कुछ नहीं हुआ।



आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष केहर सिंह ने तेज निगाहें संवाददाता से बातचीत में बताया कि परिसर में रहने वाले लोगों में डर का माहौल है, बाहरी लोग परिसर में आकर उत्पात मचाते हैं। पार्को में बैठकर शराब पीते हैं और ताश खेलते हैं। परिसर में रहने वाले लोग जब उन्हें रोकते हैं तो वह उन्हें हानि पहुंचाने की धमकी देते हैं। परिसर में नर्स और महिला डॉक्टरों से छेड़छाड़ की घटना आम हो गई है, उनका परिसर में निकला मुश्किल हो गया है।



वहीं असामाजिक तत्व परिसर में झपटमारी और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, लेकिन पुलिस व अस्पताल प्रबंधक कोई कार्रवाई नहीं कर पाते। परिसर में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है, परिसर के गेट पर कोई गार्ड नहीं है। उन्होंने कहा पुलिस और अस्पताल प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए।