पार्किग ठेकेदारों को निगम का नोटिस..

पूर्वी दिल्ली : पूर्वी निगम ने नियमों का उल्लंघन कर रहे तीन पार्किग ठेकेदारों को नोटिस जारी किया है। तीनों से इस नोटिस का जवाब मांगा गया है। नोटिस में पूछा गया है कि क्यों न उनका टेंडर निरस्त कर उन्हें काली सूची में डाल दिया जाए। दरअसल गत शनिवार को महापौर अंजू कमलकांत ने इन पार्किग स्थलों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान गीता कॉलोनी, जगप्रवेश चंद्र अस्पताल और आनंद विहार स्थित पार्किंग स्थलों में नियमों का उल्लंघन पाया गया था। पार्किग मामलों को देखनी वाली आरपी सेल के अधिकारी अमन राजपूत ने नोटिस जारी करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



उन्होंने बताया कि महापौर के दौरे में तीनों पार्किग में कई अनियमितताएं पाई गई थीं, जिसमें आनंद विहार पार्किग में अवैध रूप से गाड़ी ठीक करने का गैराज चल रहा था। गीता कॉलोनी स्थित साईं भवन पार्किग में ठेकेदार को जितनी जमीन निगम ने आवंटित की थी, उससे ज्यादा का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसी तरह जगप्रवेश चंद्र अस्पताल के पास बनी पार्किग में अधिक जगह के इस्तेमाल की बात सामने आई थी। दोनों स्थलों के क्षेत्रफल को नापा गया। महापौर द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान पार्किग की पर्ची काटने वाली मशीनें भी खराब मिलीं और कैमरे बंद थे। यही नहीं कर्मचारियों के पास न तो आईकार्ड थे न ही उन्होंने वर्दी पहन रखी थी। पार्किग की सफाई व्यवस्था खराब और कैमरे बंद मिले थे। निगम अधिकारियों ने बताया कि निगम के इंस्पेक्टरों को समय-समय पर पार्किग स्थलों की जांच के लिए भेजा जाता है। इसके बाद भी इस तरह की गड़बड़ी सामने आना चिंताजनक है। माना जा रहा है कि इन तीनों पार्किग स्थलों की जांच करने वाले इंस्पेक्टरों पर भी कार्रवाई हो सकती है।