प्रदूषण पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग : तिवारी

REPORTED BY: संदीप कुमार 


मेट्रो व बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्र को लेकर सियासत तेज होती जा रही है। भाजपा दिल्ली सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगा रही है। उसका कहना है कि चार सालों में दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को बर्बाद कर दिया है। वायु प्रदूषण की समस्या भी बढी है। इन नाकामियों को छिपाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले विधानसभा चुनाव की तरह एक बार फिर से झूठी घोषणाएं व वादे करने लगे हैं। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यातायात व्यवस्था व प्रदूषण की स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।



उन्होंने दिल्ली सरकार से नौ प्रमुख बिंदुओं पर जवाब मांगा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के चार वर्षो से ज्यादा के कार्यकाल में दिल्ली की सड़क पर एक भी नई बस नहीं उतरी है। यही नहीं जो बसें चल रही हैं, उनकी दशा भी खराब है। इससे टैक्सी व निजी वाहनों की संख्या बढ़ी है। दिल्ली में यातायात तथा प्रदूषण की समस्या बेहद गंभीर हो गई है। दिल्ली सरकार ने पर्यावरण क्षतिपूर्ति शुल्क के नाम पर दो हजार करोड़ रुपये राजस्व हासिल किया था। इस राशि से दिल्ली की आबोहवा सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। मेट्रो फीडर बसों की संख्या सहित प्रदूषण से निपटने व बसों की संख्या बढ़ाने को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी लोगों को मिले, इसके लिए श्वेत पत्र जारी करने की जरूरत है।