प्रवेश शर्मा को चेयरमैन का पर्चा दाखिल करने के लिए मनाना पड़ा....

REPORTED BY : प्रिंस सोलंकी 


निगम के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि स्थायी समिति का चेयरमैन रह चुके पार्षद को जोन के चेयरमैन के रूप में पर्चा दाखिल करवाया गया हो। चूंकि शाहदरा उत्तरी जोन में चेयरमैन बदला जाना था। इस वजह से कई नामों पर चर्चा हुई। जिसमें राजकुमार बल्लन, सचिन शर्मा, केके अग्रवाल और पुनीत शर्मा सबसे आगे चल रहे थे। अंत में पुनीत शर्मा को बनाया तय हुआ, लेकिन सबसे युवा पार्षद होने और अनुभव कम होने की वजह से किसी अन्य नाम पर विचार करने के लिए कहा गया। ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रवेश शर्मा के नाम का सुझाव दिया।



जिसे मान लिया गया। लेकिन प्रवेश शर्मा ने यह कह कर मना कर दिया कि यह तो उनकी पदावनति हुई। प्रदेश के कई नेताओं से लेकर पूर्वी निगम में प्रदेश प्रतिनिधि बनाकर भेजे गए हर्ष मल्होत्र ने उन्हें मनाया। मल्होत्र कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी में सभी कार्यकर्ता हैं। समय की जरूरत और अनुभव के हिसाब से पद दिए जाते हैं। चूंकि प्रवेश शर्मा अनुभवी हैं और कुछ महीने बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको देखते हुए उनके लंबे अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगा। इस वजह से पार्टी ने उन्हें जोन चेयरमैन का प्रत्याशी तय किया है। मल्होत्र कहते हैं कि चूंकि निगम का पिछला कार्यकाल बेहतर रहा है इसी वजह से अधिकतर लोगों को पुराने पद पर ही रखा जा रहा है। जिससे कि इस वर्ष और बेहतर कार्य हो सकें