राष्ट्रीय समाज सेवा ट्रस्ट हमेशा बेसहारों,गरीब,दुखियों की मदद के लिए 24  घंटे तैयार:-संजीव कुमार

Reported by :- sandeep kumar 



राष्ट्रीय समाज सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड पिछले 35 सालों से बिना रुके बिना किसी लालच के समाज सेवा करती आ रही है 35 सालों में 356 केस मैं कार्रवाई हो चुकी है संस्था ने जो कहा वही करा इमानदारी से   करा लगन से   करा भ्रष्टाचारी को सजा  दिलवाई गरीबों को उनका हक दिलवाया बहन बेटियों को  हक दिलवाया मां बाप को सम्मान दिलवाया नशा मुक्ति यातायात संबंधी आदि कार्य किए और सफलतापूर्वक किए और अब राष्ट्रीय समाज सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड के द्वारा अपना घर जीटी करनाल रोड अपना घर के प्रमुख श्री गोयल साहब की मदद से सड़क पर पड़े बेसहारा जिनका कोई नहीं है चल नहीं सकते हैं ऐसे लोगों को गोयल साहब की मदद से अपना घर  भेजते हैं 24 घंटे बाद अपना घर पहुंचने पर उस गरीब व्यक्ति या महिला को  इतनी सुविधा मिलती है कि उनका चेहरा पहचानना मुश्किल होता है राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि अपने घर  के लिए सब करते हैं लेकिन गरीबों की मदद कर कर जो खुशी महसूस होती है उसका अंदाजा  मदद करने वाला ही लगा सकता है कुछ दिन पहले कमला नामक महिला  शाहदरा रेलवे स्टेशन पर अकेली रहती थी जिसके हाथ पैर भी खराब थे हमारे संस्था की निगाह पड़ी तुरंत अपना घर गोयल जी को फोन किया और कमला को अपना घर पर पहुंचाया आज वह ठीक है और सही तरह आश्रम में रह रही है और सम्मान की जिंदगी जी रही है राष्ट्रीय समाज सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड के अंदर एक से एक समाजसेवी कार्य करते हैं



जिनमें प्रमुख संरक्षक श्री मोनू कावतरा श्री राजकुमार गुप्ता श्री जय गोपाल गुप्ता श्री पुष्पेंद्र मिश्रा श्री शरद गुप्ता जी श्री हैप्पी लूथरा श्री नरेश पंडित जी श्री दीपक गुप्ता जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राकेश कुमार शर्मा उपाध्यक्ष श्री विनय जोशी कोषाध्यक्ष श्री लकी जी  श्री राम कुमार  कैन श्री नंदकिशोर कश्यप श्री  राजेंद्र हिंदुस्तानी श्री विशाल सिंह आदि सब मिलकर अपनी सेवाएं देते हैं हमारी संस्था का मैन मकसद भ्रष्टाचारियों रिश्वतखोर को सजा दिलाना मां बाप बहन बेटी को सम्मान दिलाना गरीबों की मदद करना नशा मुक्ति अभियान समाज में रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान यह सब हमारे संस्था के  प्रमुख  उद्देश्य हैं संजीव अग्रवाल ने बताया की संस्था जो भी कार्य करती हैं उसके अंदर जन समर्थन भी मिलता है और सब साथ होते हैं इसीलिए समाज सेवा करने की प्रेरणा मिलती है