Realme 1 और Realme U1 को मिला एंड्रॉयड पाई अपडेट...

reported by : संदीप कुमार


Realme 1 और Realme U1 यूज़र को एंड्रॉयड पाई (Android Pie) पर आधारित कलरओएस 6 अपडेट मिलने लगा है। Realme इंडिया सपोर्ट के ट्विटर हैंडल ने पुष्टि की है कि रोलआउट जारी कर दिया गया है लेकिन अपडेट को बैच बनाकर रोल आउट किया गया है। Realme ने बताया कि अपडेट जल्द यूज़र तक पहुंच जाएगा। Realme U1 यूज़र ने उनके डिवाइस पर आए अपडेट के स्क्रीनशॉट को फोरम पर साझा किया है।



Realme 1 और Realme U1 को इस महीने की शुरुआत में कलरओएस 6 बीटा अपडेट मिला था और पर्याप्त टेस्टिंग के बाद अब अंतत: अपडेट को बैच बनाकर जारी कर दिया गया है। यूज़र के सवालो का जवाब देते हुए रियलमी इंडिया सपोर्ट के  ट्विटर हैंडल ने बताया कि Realme 1 और Realme U1 के लिए एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6 अपडेट को बैच बनाकर रोल आउट किया गया है, अपडेट जल्द सभी यूज़र तक पहुंच जाएगा। यूज़र ने कलरओएस 6 अपडेट के मिलने पर स्क्रीनशॉट भी रियलमी फोरम पर शेयर किए हैं। बीटा यूज़र के लिए अपडेट का साइज़ 130 एमबी है, लेकिन जो यूज़र बीटा वर्जन पर नहीं है उनके लिए अपडेट फाइल का साइज़ थोड़ा बड़ा हो सकता है।




बदलाव की बात करें तो Realme 1 और Realme U1 को मिले एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6 अपडेट के साथ स्टेट्स बार में नए नोटिफिकेशन आइकन, नया नेविगेशन जेस्चर, कलरओएस लॉन्चर के लिए ऐप ड्रावर, राइडिंग मोड और मई एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच शामिल है।