REPORTED BY: प्रिंस सोलंकी
पूर्वी दिल्ली : जनता फ्लैट जीटीबी इंकलेव दिलशाद गार्डन स्थित वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति कार्यालय पर मनोज तिवारी की जीत की खुशी में पार्षद वीर सिंह पंवार ने मंडल अध्यक्ष रामपाल के साथ सैकडों वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन किया। इस मौके पर पार्षद वीर सिंह पंवार ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सभी सदस्यों ने सांसद मनोज तिवारी को जिताने में अहम योगदान दिया है उसी को देखते हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनका सम्मान करें।रामपाल ने कहा कि जीत के लिए तो बुर्जुगों का आशीर्वाद भी काफी होता हैं, मगर इस संस्था के सभी सदस्यों ने तन-मन से सांसद की जीत के लिए कार्य किया जिसके लिए ये सभी धन्यवाद के पात्र है।
हम बहुत खुश है कि अपने बडों का सम्मान कर उनका आशीर्वाद ले रहे है। समित के महासचिव बी.एस. वर्मा ने बताया कि जब कोई प्रतिनिधि हमारे लिए दिन-रात मेहनत कर हमारी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर हो तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम उसे अपना आशार्वाद देकर अपना प्रतिनिधि बनाये और हमने वही किया है। इस मौके पर उन्हौने लम्बे समय से चली आ रही एक समस्या से भी पार्षद को अवगत करा सांसद मनोज तिवारी से उसके समाधान की अपील की। दरअसल गुरु तेग बहादुर अस्पताल यमुनापार के सबसे बडा अस्पतालों मे से एक है जहां हजारों की संख्या में मरीज दूर-दराज से इलाज कराने आते है। लेकिन बिडम्बना ये है कि इस अस्पताल के लिए जाने का रास्ता रेहडी-पटरी वालों के अतिक्रमण से घिरी रहती है, जिनके कारण जाम लगा रहता है। हालात ये है कि कोई भी गंभीर मरीज या बुजुर्ग अस्पताल आसानी से नही पहुंच सकता बल्कि जाते-जाते रास्ते में ही दम तोड देगा। उन्होने अस्पताल के गेट 7 की तरफ से बुजुर्गों के लिए सडक पार करने और अस्पताल के अंदर जाने का सुगम रास्ते की भी मांग की है।
इस मांग को बी.एस.वर्मा बहुत लम्बे समय से हर कार्यक्रम में मंच के माध्यम से लगभग सभी जनप्रनिधियों के साथ सम्बंधित विभागों को अवगत कराते रहे है, मगर समस्या को अभी तक कोई समाधान नही हुआ है। इस मौके पर समिति अध्यक्ष राजनाथ तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष चंद वालिया, डॉ. आर.सी. शर्मा, कोषाध्यक्ष एस.एस.डडवाल और ओ पोकेट दिलशाद गार्डन संसथा के पर्तिनिधि बतौर मेहमान इस कार्यक्रम में शामिल होकर सम्मान पाया।