साइबर अपराधों पर लग सकेगी रोक:-उपराज्यपाल

Reported by :- दिनेश सोलंकी 


दक्षिणी दिल्ली : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आइआइआइटी) दिल्ली के साथ मिलकर पुलिस ने दिल्ली में सेंटर फॅार टेक्नोलॉजी एंड पुलिसिंग की स्थापना की है। राज निवास पर दोनों के बीच एमओयू साइन होने के बाद ऐसा संभव हुआ। यह सेंटर पुलिस को साइबर और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मजबूती देगा। जिससे साइबर अपराधों पर रोक लग सकेगी। सेंटर की स्थापना पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक व टिपल आइटी के निदेशक सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।



सेंटर ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली पुलिस की कानून व्यवस्था बनाने, यातायात प्रबंधन, प्रशासन, खुफिया जानकारी और नागरिक सेवा जांच में सही तकनीकी की पहचान करने में मदद करने के साथ पुलिस को दिशा-निर्देश तय करने में मदद करेगा। इस अवसर पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस और आइआइआइटी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तकनीक के युग में पुलिस को अपराध नियंत्रण के लिए तकनीक आधारित उपकरणों से लैस होना चाहिए। इंजीनियरिंग और तकनीकी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस मौजूदा संचार प्रणाली में सुधार कर पुलिस की कई कामों में मदद करेगा।



मील का पत्थर साबित होगा ये कदम: उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बताया कि दिल्ली पुलिस लगातार अपनी क्षमताओं को आधुनिक बनाकर और नई तकनीक को अपना कर, कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, खुफिया जानकारी एकत्र करने, आतंकी गतिविधियों से लड़ने और नागरिक को सेवा प्रदान करने के लिए काम करती रहती हैं। साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने में यह पत्थर मील का पत्थर साबित होगा।


उपराज्यपाल ने कहा कि आज के दौर में जहां अपराधी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनसे मुकाबला करने व शिकस्त देने में यह सेंटर आने वाले समय में प्रभावी भूमिका निभाएगा। पुलिस वालों को इस सेंटर में अत्याधुनिक तरीकों की ट्रेनिंग देने के साथ उन्हें नए-नए सॉफ्टवेयर इस्तेमाल के तरीके बताए जाएंगे।