Reported by- Gajram Singh Yadav
उत्तर-प्रदेश से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां जनपद संभल थाना कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के ज्ञान सिंह कि शादी समारोह में टेंट का काम करते हुए करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इसकी तहरीर मृतक के भाई योगेंद्र ने थाने जाकर दी थी, जिसमें अचानक करंट लगने से मौत का होना बताया था पुलिस ने तहरीर के आधार पर पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम कराया।
पोस्टमार्टम से लौटकर परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराने को लेकर थाने के गेट पर शव रख दिल्ली बदायूं हाईवे जाम कर दिया। आपको बता दें कि शाम के समय थाने से पुलिस गश्त के लिए रवाना हो जाती है इसी कारण पुलिस का अभाव होते हुए भीड़ ने थाने का घेराव कर पथराव शुरु कर दिया। पथराव की सूचना पर गुन्नौर कोतवाल रविंद्र सिंह थाने पहुंचे, थाने पर पथराव कर रही भीड़ को हटाने की कोशिश कर रहे कोतवाल पर भीड़ हमलावर हो गई। जिसमें कोतवाल रविंद्र सिंह घायल हो गए। सूचना पर कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंच बल प्रयोग कर जाम खुलवाया साथ ही शव गांव भिजवा अंतिम संस्कार कराया।
हालांकि परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उचित कार्यवाही नहीं की। परन्तु इस मामले पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद का कहना हैं कि टैंट का काम करते हुए करंट लगने के कारण ज्ञान सिंह की मृत्यु हुई थी। उसके भाई द्वारा दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कर दिया।
गौरतलब है कि मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परिजनों के आधार पर पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कराया जा रहा था। मगर टैन्ट मालिक से समझौता न होने के कारण परिजनों ने पुलिस को निशाना बनाया। जिसमें हमारा एक इंस्पेक्टर घायल हुआ इस पथराव में आरोपियों को चिन्हित कर मुकदमा पंजीकृत किया गया और साथ ही दोषियो के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।