Reported by:-प्रिया शर्मा
पूर्वी दिल्ली :-अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में ढाई साल की मासुम बच्ची की निर्मम हत्या के विरोध मे एव मासुम की आत्मा की शांति के लिए सनातन हिन्दू युवा वाहिनी पूर्वी दिल्ली लोक सभा ने ज्वाला नगर के सम्मानित क्षेत्रवासियों के साथ काव्या एसोसिएट गली न 06ज्वाला नगर से वात्सलय मंदिर,रामलीला ग्राऊड सरकुलर रोड ज्वाला नगर चौक इंद्रा पार्क से अम्बेडकर पार्क तक एक केंडल मार्च निकाली .. रास्ते में लोगा का जनसमर्थन मिला और लोगों में गुस्सा भी बहुत था हर तरफ एक ही आवाज थी कि दरिंदों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए .. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सनातन हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष संजीव कुमार अग्रवाल ने बताया की इस कैंडल मार्च का उद्देश्य जालिमों को जल्दी से जल्दी कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास है .. पूर्वी दिल्ली लोकसभा के प्रभारी राम कुमार केन के मार्गदर्शन में कैंडल मार्च निकाला गया और बताया संयोजक विशाल सिंह संगठन मंत्री राजेंद्र हिंदुस्तानी , मुकेश , आदि साथियों ने कैंडल मार्च में हिस्सा लिया ..इस कैंडल मार्च का आयोजन विशाल सिंह के आह्वान पर किया .. पूर्वी दिल्ली लोकसभा में यह भी विश्वास दिलाया कि सनातन हिंदू युवा वाहिनी परिवार देश के हर सुख दुख मै साथ खड़ा है और जब तक इन दरिंदों को सजा नहीं मिल जाती हम लोग आराम से नहीं बैठेंगे ..